फिल्में देख आठवीं पास बन गया फर्जी डीएसपी

गुड़गांव : रेड के बहाने डीएलएफ फेज-1 थाना पुलिस से 20 हजार रुपये ठगने वाला फर्जी डीएसपी लक्की राय उर्फ विक्की कुमार सिर्फ आठवीं पास है। बिहार के मुंगेर जिले के नयागांव निवासी लक्की फिल्में देखने का शौकीन है।
पुलिस को उसके लैपटॉप में सैंकडों फिल्में स्टोर मिली हैं। आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया है कि 16 दिसंबर नामक फिल्म देखकर उसे ठगी का यह रास्ता सूझा।
ऐसे की थी वारदात
18 अगस्त को दोपहर करीब 3:20 बजे आरोपियों ने डीएलएफ फेज - 1 थाने के सरकारी नंबर पर फोन कर खुद को एसीपी क्राइम बता अपराध के दर्ज मामलों की जानकारी मांगी। इसी दौरान थाने के मुंशी ईएएसआई सुरेंद्र को कहा कि एयरटेल का रिचार्ज करने वाले काफी धोखाधड़ी करते हैं। तुम वहां जाओ और मैं वहीं पर पहुंच उन्हें रंगेहाथ पकडूंगा। पुलिस टीम पर दबाव बनाकर उन्होंने टीम को मौके पर भेजा और तीन अलग-अलग फोन नंबर देकर करीब 20 हजार रुपये रिचार्ज करा लिया। इसके बाद तीनों नंबर बंद कर लिए। साइबर सेल की मदद से पुलिस ने तीनों को काले रंग की पल्सर बाइक नंबर डीएल 3 एस सीएच 1037 के साथ गिरफ्तार कर लिया। बाकी आरोपियों की पहचान बिहार के भागलपुर निवासी निलेश पांडे, झारखंड के जुगसलाई निवासी श्यामलाल पोद्दार के रूप में हुई। निलेश बीएससी अंतिम वर्ष तो श्यामलाल बीकाम की पढ़ाई कर रहा है। तीनों फिलहाल दिल्ली के गोविंदपुरी में किराये पर मकान लेकर रहते हैं।
सुशांत लोक थाना पुलिस को भी ठगने की थी कोशिश
आरोपियों ने खुलासा किया वे इंटरनेट से कई विभागों के अधिकारियों के मोबाइल नंबर ढूंढकर वहां फोन कर खुद को उस विभाग का बड़ा अधिकारी बन इसी तरह ठगते थे। अब तक तीन वारदातों को वे अंजाम दे चुके थे। 18 अगस्त को डीएलएफ फेज-1 थाने से पहले उन्होंने सुशांत लोक थाने के नंबर पर फोन कर ठगी का प्रयास किया था।
तीनों आरोपियों को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया। पूछताछ के लिए आरोपियों को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
-राजेश कुमार, एसीपी क्राइम, गुड़गांव।
- See more at: http://www.jagran.com/haryana/gurgaon-12778275.html#sthash.psecueuG.dpuf
www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in (Recruitment , vacancy , job , news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.