एनटीएसई पास करते ही पढ़ाई जारी रखने तक मिलेंगे 1200 से 2 हजार प्रतिमाह,

दो चरणों में आयोजित होती है परीक्षा
10 वीं में किसी भी स्कूल में पढ़ने वाला विद्यार्थी दे सकता है परीक्षा
यह परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाती है। पहले चरण की परीक्षा पास करने के बाद मई माह में दूसरे चरण की परीक्षा होती है। गौरतलब है कि इस परीक्षा के गत वर्ष दो नवंबर 2014 को देश भर में हुई पहले चरण की परीक्षा में केवल 844 विद्यार्थी ही उत्तीर्ण हुए हैं। इनमें जनरल कैटेगिरी के 773, एससी कैटेगिरी के 48, एसटी कैटेगिरी के 21 और शारीरिक अक्षम विद्यार्थी शामिल थे। विद्यार्थी अपना रिजल्ट विभाग की वेबसाइट एससीईआरटी/एनसीईआरटी डॉट एनआईसी डॉट इन पर दिख सकते हैं। गौरतलब है कि इस परीक्षा में करनाल के 616 विद्यार्थियों ने अपना भाग्य आजमाया था। इस परीक्षा में गत वर्ष प्रदेश के करीब 40 विद्यार्थी ही दूसरे चरण की परीक्षा पास कर पाए थे।
उमेश भार्गव
करनाल। नेशनल लेवल पर स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के टेलेंट को ढूंढने के लिए शुरू किया गया नेशनल टेलेंट सर्च एग्जाम 8 नवंबर को होगा। इस परीक्षा को दूसरी बार शिक्षा विभाग की बजाय हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी आयोजित कर रहा है। देशभर के 1 हजार विद्यार्थियों को यह स्कॉलरशिप दिए जाने का प्रावधान है। दूसरे चरण की परीक्षा को पास करने वाले देशभर के 1 हजार विद्यार्थियों को 11वीं, 12वीं तक 1200 रुपये और इसके बाद पीएचडी से पहले तक 2 हजार रुपए प्रति माह दिए जाते हैं। मतलब परीक्षा पास की तो पढ़ाई जारी रखने तक, हर माह 2 हजार स्कॉलरशिप मिलेगी। वर्ष 2013 तक इस परीक्षा को पास करने वाले 1 हजार विद्यार्थियों को पोस्ट ग्रेजुएट तक केवल 500 रुपए ही प्रतिमाह दिए जाते थे। नेशनल टेलेंट सर्च एग्जाम कोई भी विद्यार्थी जोकि मान्यता प्राप्त स्कूल में 10वीं में पढ़ाई कर रहा है, दे सकता है। बेशक वह सीबीएसई बोर्ड का हो या हरियाणा बोर्ड का। गौरतलब है कि अभी तक हर वर्ष इस परीक्षा में देशभर के करीब 3 लाख विद्यार्थी भाग लेते हैं। पहले चरण की परीक्षा 8 नवंबर को सुबह 11 बजे से 2 बजे तक होगी। प्रदेश जिले में इस परीक्षा के लिए एक परीक्षा केंद्र बनाया गया है। पहले चरण की परीक्षा के लिए विद्यार्थी 1 अक्टूबर तक नामांकन पत्र भर सकते हैं।
अगले वर्ष दी जाएगी 2 हजार विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप ः
एनसीईआरटी देशभर के 2 हजार विद्यार्थियों को अगले वित्तीय वर्ष में यह स्कॉलरशिप देगा। बाकायदा मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी इसकी घोषणा भी कर चुकी हैं। इस वर्ष परीक्षा का शेड्यूल निर्धारित हो चुका है। बहरहाल इस बार तो केवल एक हजार विद्यार्थियों को ही यह स्कॉलरशिप मिलेगी। ध्यान रहे कि इस मामले में आखिरी समीक्षा करीब एक दशक पहले हुई थी। तभी से 1 हजार विद्यार्थियों को यह स्कॉलरशिप दी जा रही है। सबसे पहले 1964 में 350 छात्रवृत्तियों के साथ इस परीक्षा को शुरू किया गया था। इस स्कॉलरशिप में 2008 से आरक्षण का प्रावधान किया गया था।
10 वीं में किसी भी स्कूल में पढ़ने वाला विद्यार्थी दे सकता है परीक्षा
आठ नवंबर को होगी पहले चरण की परीक्षा
एक अक्टूबर तक कर सकते हैं विद्यार्थी आवेदन
इस बार तो देशभर के 1 हजार विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप दी जाएगी। दो हजार विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप दिए जाने पर एमएचआरडी विचार कर रही है। एमएचआरडी मंत्री ने घोषणा भी की है, लेकिन अभी यह विचाराधीन है। इस साल केवल 1 हजार विद्यार्थियों को यह स्कॉलरशिप दी जाएगी। स्कॉलरशिप की राशि 11, 12वीं तक 1200 रुपये व इसके बाद 2 हजार रुपये प्रतिमाह पीएचडी से पहले तक दिए जाते हैं।-मनोज कौशिक, नोडल अधिकारी, एससीईआरटी, गुड़गांव।www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in (Recruitment , vacancy , job , news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.