1900 में से केवल 773 सीटों पर ही हो सके दाखिले
जिले के बीएड कॉलेजों में 60 फीसदी सीटें रह गईं खाली
अमर उजाला ब्यूरोकैथल।बीएड काउंसलिंग के तीन चरण बीतने के बाद अभी भी जिले के 15 बीएड कॉलेजों में 60 प्रतिशत सीटें खाली हैं। कई कॉलेज तो दाखिले के मामले में दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके हैं। इसका मुख्य कारण बीएड कोर्स का दो वर्ष का किया जाना और दोगुनी फीस लेना है। अभी तक जिले के 15 बीएड कॉलेजों में 1900 सीटों में से केवल 773 सीटों पर ही दाखिला हुआ है।
इस सत्र से राष्ट्रीय अध्यापक परिषद ने बीएड कोर्स को दो वर्ष का कर दिया है। इसके साथ विद्यार्थियों को दोगुनी फीस भी देनी होगी। इसके कारण विद्यार्थियों का बीएड में दाखिला लेना का रुझान अब कम होने लगा है। अभी हालांकि एक चरण की काउंसलिंग बाकी है। इसी पर सभी बीएड कॉलेज संचालकों की नजर टिकी है।
40 प्रतिशत सीटें ही भर सकीं
बीएड कॉलेजों में अभी तक केवल 40 प्रतिशत सीटें ही भर सकी हैं। 60 प्रतिशत सीटें अभी भी खाली हैं। दाखिले के अंतिम अवसर के तहत 24 सितंबर तक आवेदन करने की तिथि अंतिम तिथि थी। इस कांउसलिंग में भी काफी कम बच्चों ने आवेदन फार्म जमा करवाए हैं।
हरियाणा एजुकेशन कॉलेज टीचर एसोसिएशन के महासचिव राजेन्द्र ढुल ने बताया कि कॉलेजों में चौथे चरण में भी बहुत कम विद्यार्थी दाखिला लेते हैं। ऐसे में अगर कॉलेजों में विद्यार्थी ही नहीं होंगे तो कॉलेज संचालकों को कॉलेज चलाना बड़ी बात होगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद को अपने निर्णय पर गंभीरता से सोचना चाहिए।
आरकेएसडी कॉलेज में हुए दूसरे नंबर पर सबसे अधिक दाखिले
जिले में एकमात्र आरकेएसडी कॉलेज है। जो 100 से अधिक दाखिले करने में कामयाब हुआ है। जिसमें अभी तक 138 विद्यार्थियों ने दाखिला लिया है। प्रदेश में अंबाला के महिला कॉलेज ने सबसे अधिक दाखिले हुए हैं।
यह है अभी तक कॉलेजों में सीटों की स्थिति
1. आरकेएसडी कॉलेज सीटें 200 में से 138 सीटें पर दाखिला हुआ।
2. चौधरी ईश्वर सिंह महिला शिक्षण महाविद्यालय पूंडरी में 200 में से केवल 66 सीटों पर।
3. सावित्री देवी मैमोरियल कॉलेज ऑफ एजुकेशन राजौंद में 200 में से केवल 50 सीटों पर।
4. श्रीराम कॉलेज ऑफ एजुकेशन कैथल में 200 सीटों में से 89 सीटों पर।
5. एसएसएम कॉलेज ऑफ एजुकेशन कलायत में 100 सीटों में से 47 पर।
6. सरस्वती कॉलेज ऑफ एजुकेशन टीक में 100 सीटों में से केवल 7 सीटों पर।
7. बीपीआर कॉलेज ढांड़ में 100 सीटों में से 42 सीटों पर।
8. यूनाइटेड कॉलेज ऑफ एजुकेशन कौल में 100 सीटों में से केवल पांच सीटों पर।
9. जाट कॉलेज ऑफ एजुकेशन में 100 सीटों में से 66 सीटों पर।
10. किठाना कॉलेज ऑफ एजुकेशन में 100 सीटों में से 46 सीटों पर।
11. एमडीएन कॉलेज ऑफ एजुकेशन में 100 सीटों में 59 सीटों पर।
12. बाबू अंतराम कॉलेज ऑफ एजुकेशन कौल में 100 सीटों में से 36 सीटों पर।
13. श्री साईबाबा कॉलेज ऑफ एजुकेशन सीवन में 100 सीटों में से 52 सीटों पर।
14. महाराजा अग्रसैन कॉलेज पूंडरी में 100 सीटों में से 45 सीटों पर।www.facebook.com/teacherharyana
www.teacherharyana.blogspot.in
(Recruitment , vacancy , job , news)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment