स्कूली टीचर से 40 हजार रुपये छीने

पंचकूला : शहर में झपटमारों ने सोमवार शाम 4 बजे एक स्कूली टीचर का पर्स छीन लिया, जिसमें 40 हजार
नगदी और दस्तावेज थे। इस झपटमारी में महिला नीचे गिर गई और उसके हाथ और मुंह पर चोटे आई है। महिला ने मामले की शिकायत पुलिस को दे दी है।
जानकारी के अनुसार मोनिका ठाकुर (35) निवासी सेक्टर 2 परवाणू के एक सरकारी स्कूल में बतौर टीचर कार्यरत है। रोजाना वह एक टैक्सी कार में परवाणू से पंचकूला आती है। हर रोज की तरह मोनिका ठाकुर सेक्टर 5 हैफेड बिल्डिंग के सामने उतरी और पैदल अपने घर की ओर जा रही थीं। जैसे ही वह सेक्टर 2-4 की डिवाइडिंग पर पहुंचे, तो पीछे से एक बाइक पर सवार दो युवक आए और उन्होंने महिला से पर्स झपट लिया। मोनिका ठाकुर ने बताया कि उनके पर्स में 35 हजार रुपये स्कूली छात्रों की रजिस्ट्रेशन फीस थी और 4 हजार रुपये अपने थे। जैसे ही मोनिका से झपटमारों ने पर्स छीना, तो वह नीचे गिर गई और उनके मुंह और हाथ पर चोट आई। डरी सहमी मोनिका ने मामले में अपने परिजनों को सूचना दी। सूचना पर पुलिस ने हर बार की तरह नाकेबंदी बढ़ा दी और मामला दर्ज कर जांच शुरू करने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया। सेक्टर 5 थाना प्रभारी ललित कुमार ने कहा कि मामले में जांच शुरू कर दी गई है

www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in (Recruitment , vacancy , job , news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.