49 जेबीटी शिक्षकों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज

जागरण संवाददाता, जींद : जिला पुलिस ने जिला शिक्षा अधिकारी तथा खंड शिक्षा अधिकारी नरवाना की शिकायत पर 49 जेबीटी शिक्षकों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
जिला शिक्षा अधिकारी जोगेंद्र हुड्डा ने शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में कहा कि 2011 में नियुक्त जेबीटी
अध्यापकों ने एचटेट की परीक्षा पास करने में धोखाधड़ी किए जाने के कारण उनके हस्ताक्षर, अंगुठे व की जांच राज्य अपराध लेख ब्यूरो मधुबन करनाल से करवाई थी। इसमें आदर्श नगर निवासी सुमित, गांव ईक्कस निवासी कुलदीप, विक्रम, कुसुम, बिमला, शिव कालोनी निवासी सरला, सेक्टर 14 रोहतक निवासी सुदेश, अर्बन एस्टेट निवासी जगबीर, डिफेंस कालोनी निवासी सुदेश, गांव मलोरा महेंद्रगढ़ निवासी विक्रम, गांव पिथवाली भिवानी निवासी पवन, हनुमान नगर नरवाना निवासी जगदीप, गांव किलाजफरगढ़ निवासी यशवंती, गांव दुर्जनपुर निवासी संदीप, रिवाड़ा गोहाना निवासी उर्मिला, गांव ढिगाना निवासी संदीप, गांव खापड़ निवासी सुनील, डिफेंस कालोनी निवासी मुकेश, शिव कालोनी निवासी मुकेश, गांव किलाजफरगढ़ निवासी सुरेंद्र, गांव ईक्कस निवासी मीनू, गांव ढिग्गल बेरी झज्जर निवासी मोनिका, प्रीत विहार रोहतक निवासी रमेश, गांव खटकड़ निवासी जयभगवान, गांव गढ़ी खेड़ा रोहतक निवासी सुनील, गांव उचाना खुर्द निवासी मुकेश, गांव बामला भिवानी निवासी नरेंद्र, भिवानी रोड निवासी मनजीत, अर्बन एस्टेट निवासी निष्ठा, डिफेंस कालोनी निवासी सुशीला, भिवानी रोड निवासी सुमन, रोहतक निवासी पूनम, भिवानी रोड निवासी मनीष देवी, अर्बन एस्टेट निवासी शमशेर, उचाना खुर्द निवासी मीनाक्षी, मिल्कपुर झज्जर निवासी सुनीता, गांव कन्हेड़ी रोहतक निवासी कुलदीप, गांव खंडेरी निवासी नीलम, अर्बन एस्टेट निवासी इंदुबाला, गांव ¨सध्वीखेड़ा निवासी अमित के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
बाक्स
खंड शिक्षा अधिकारी नरवाना की शिकायत पर शहर थाना नरवाना पुलिस ने गांव निदाना रोहतक निवासी जेबीटी अध्यापक अनिल, गांव काकड़ौद निवासी सरोज, गांव जताई भिवानी निवासी सुख¨वद्र, जुलाना निवासी सतीश, नरवाना निवासी गीता, गांव हथो निवासी सुरेश, गांव ¨ससर निवासी नवीन के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
जांच अधिकारी कुलवंत ¨सह ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। जेबीटी अध्यापकों पर आरोप है कि जांच में अंगुठे तथा हस्ताक्षरों का मिलान नहीं हुआ। मामला की जांच की जा रही है।

www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in (Recruitment , vacancy , job , news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age