सरकारी स्कूलों में वर्क आर्डर बेसिस पर लगेंगे कंप्यूटर शिक्षक

सरकारी स्कूलों में कंप्यूटर शिक्षक वर्क आर्डर बेसिस पर लगाए जाएंगे। शिक्षा निदेशालय ने कंप्यूटर शिक्षा की बाधाओं को दूर करने के लिए यह कदम उठाया है। मार्च 2016 तक शिक्षकों से कार्य
लिया जाएगा।
माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के मुताबिक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक व उच्च विद्यालयों में कंप्यूटर फैकल्टी व लैब सहायक की आउटसोर्सिग से नियुक्त की गई थी। अनुबंध समाप्त होने पर उनकी सेवाएं रद कर दी गई। सरकारी स्कूलों में दस लाख से अधिक बच्चे वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2015-16 में कंप्यूटर शिक्षा हासिल कर रहे हैं। विद्यार्थियों की पढ़ाई में कोई बाधा न आए सरकार ने इसके लिए वर्क आर्डर बेसिस पर योग्य कंप्यूटर शिक्षक व लैब सहायक रखने के आदेश दिए। इन पदों पर नई नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है। मार्च 2016 तक ये प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। कंप्यूटर शिक्षक को प्रति माह 10000 तथा लैब सहायक को 6000 रुपये मेहनताना मिलेगा। कंप्यूटर फैकल्टी के लिए बीटेक कंप्यूटर साइंस, एमसीए व एमएससी कंप्यूटर साइंस 55 फीसद अंकों के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। बीएससी कंप्यूटर साइंस के अभ्यार्थी को 60 फीसद अंक के साथ एक वर्ष का कार्यानुभव दिखाना होगा। डोएक ए लेवल पर यही नियम लागू होगा। नियुक्ति होने पर प्रति माह एक आकस्मिक अवकाश मिलेगा।

www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in (Recruitment , vacancy , job , news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age