रोडवेज में अनुबंध पर रखे जाएंगे कर्मचारी : पंवार

जींद | परिवहनमंत्री कृष्णलाल पंवार ने कहा कि रोडवेज बसों की सुविधा प्रदेश के हर कोने में उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए 600 नई बसें खरीदी जाएंगी और एक हजार ड्राइवरों 636 टेक्निकल स्टाफ की भर्ती अनुबंध आधार पर जल्द की
जाएगी। परिवहन मंत्री गुरुवार को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि अनुबंध के आधार पर भर्ती किए जाने वाले ड्राइवरों को 12 हजार रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे। प्रदेश में 33 लाख लोगों को रोडवेज बसों की सुविधा की जरूरत है। महज 13 लाख लोगों को परिवहन की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। पंवार ने कहा कि हरियाणा रोडवेज के परिवहन बेड़े में फिलहाल 4200 बसें हैं। इनमें से 3800 बसें रूटों पर चल रही हैं। ये 400 बसें विभाग में ड्राइवरों की कमी की वजह से यार्डों में खड़ी हैं। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में बसें तो खरीद ली जाती थीं, लेकिन बसों के बिगड़ने पर इसको ठीक करने के लिए टेक्निकल स्टाफ की भर्तियां बसों को चलाने के लिए ड्राइवरों की भर्ती नहीं की जाती थी। अब बसें भी खरीदी जाएंगी और इन्हें चलाने के लिए पर्याप्त चालक मरम्मत कर दुरुस्त रखने के लिए स्टॉफ मौजूद रहेगा।
पिछली सरकारों में पहली कक्षा से 8वीं कक्षा तक किसी भी विद्यार्थी को फेल करने वाली नीति पर परिवहन मंत्री ने कहा कि इस नीति के लागू होने से प्रदेश में शिक्षा का स्तर गिरा, जिससे युवा वर्ग बेरोजगार हुआ। इस मौके पर जवाहर सैनी, ज्ञान सैनी, काला सैनी, हरिशरण आदि मौजूद रहे।

www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in (Recruitment , vacancy , job , news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.