गोपनीय फाइलों से नेताजी की दूसरी शादी के बारे में बड़ा खुलासा

पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से जारी गोपनीय फाइलों में छिपी सूचनाओं ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के वैवाहिक जीवन पर भी सवाल खडे़ कर दिए हैं। 
इससे जहां एमिली से उनकी शादी की तारीख पर सवाल उठने लगे हैं, वहीं इस बात के भी संकेत मिले हैं कि
नेताजी ने चेक मूल की एक महिला से दूसरी शादी भी की थी और उससे उनको नीमा नामक एक पुत्री भी पैदा हुई थी। 
लेकिन नेताजी के परिजनों ने इसका खंडन किया है।नेताजी के परिजन और तृणमूल कांग्रेस सांसद डॉ. सुगत बसु ने अपनी पुस्तक में नेताजी और एमिली की गोपनीय शादी का समय 1937 बताया है, लेकिन गोपनीय फाइलों में रखी एक खुफिया रिपोर्ट में कहा गया है कि नेताजी ने उनसे 1942 में शादी की थी। 

न्यायमूर्ति मुखर्जी आयोग के समक्ष गवाह के तौर पर पेश जयंत चौधरी का दावा है कि चीन के लिए वीजा की खातिर अपने आवेदन में नेताजी ने खुद को अविवाहित बताया था। चौधरी के मुताबिक 1944 में नेताजी ने एमिली के साथ विवाह की खबरों का खंडन किया था।
www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in (Recruitment , vacancy , job , news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.