बापौली : नई शिक्षा नीति निर्धारण के चरण में शुक्रवार को खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय के सभागार में नई शिक्षा नीति सुझाव दिवस मनाया गया। इसमें खंड के सभी स्कूलों के मुखियाओं, शिक्षाविद् और बुद्घिजीवियों ने
भाग लिया।
ज्ञात रहे कि 1986 में शिक्षा नीति बनने के बाद 1996 में इसमें सुधार किया गया था। शिक्षा के गिरते स्तर को लेकर काफी समय से दोबारा सुधार की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। भाजपा सरकार ने नई शिक्षा नीति बनाने का निर्णय लिया है, जिसके तहत पिछले सप्ताह गांव-गांव के लोगों से सुझाव मागे गए। अब उसी चरण में 4 सितंबर को खंड स्तर पर सुझाव दिवस मनाया गया। खंड शिक्षा अधिकारी रमेश एवं बीईईओ सुरेद्र मलिक ने खंड के सभी नोडल ऑफिसर एवं कॉर्डिनेटर की मीटिंग ली। इसमें शिक्षा नीति से संबंधित आ रही समस्याएं एवं सुझाव मागे गए। इस अवसर पर हरविंद्र दहिया, कुसुम बंसल, सुखजिंद्र कौर, सुमन मोर, प्रोमिल, सरपंच किताबो देवी, बीके मिगलानी, अनिल कुमार, सतीश त्यागी, नरेश, जगजीत, मोनिका, आनंद, पवन धीमान आदि उपस्थित रहे।
- See more at: http://www.jagran.com/haryana/panipat-12839826.html#sthash.FOvF7oJ0.dpufwww.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in (Recruitment , vacancy , job , news)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment