अब सीबीएसई ग्रामीण विद्यार्थियों को दिखाएगा करियर की राह

ग्रामीण आंचल की पृष्ठ भूमि से जुड़े विद्यार्थियों के लिए एक खुशखबरी है, क्योंकि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई अब ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों को करियर की राह दिखाएगा। दरअसल, सीबीएसई ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों को अच्छे संस्थानों की जानकारी एवं करियर गाइडेंस देने के लिए काउंसलिंग सेंटर खोलने जा रहा है। प्रथम चरण में सीबीएसई द्वारा इन सेंटरों का आगाज उत्तरप्रदेश, हरियाणा एवं उत्तराखंड के क्षेत्रों में किया जाएगा। तत्पश्चात बोर्ड उक्त योजना को तमाम राज्यों के धरातल पर उतारेगा। कहीं न कहीं बोर्ड का उक्त सेंटर खोल जाने का एक अनूठा प्रयास होगा। इससे विद्यार्थियों को करियर सहित पढ़ाई संबंधी जानकारियां एक फोन कॉल के माध्यम से मिलेगी। इन सेंटरों पर कॉल करके सीबीएसई के साथ साथ अन्य बोर्ड के जरिये पढ़ाई करने वाले विद्यार्थी भी मार्गदर्शन प्राप्त कर सकेंगे। उक्त सेंटर खोले जाने की जानकारी बोर्ड द्वारा तमाम सीबीएसई स्कूलों को एक पत्र के जरिये दी गई है। बोर्ड की इस पहल से कहीं ने कहीं ग्रामीण विद्यार्थियों को लाभ होगा और जानकारी का अभाव उनके करियर की दिशा में बाधा नहीं बन सकेगा। 1निश्शुल्क शिक्षण की होगी व्यवस्था 1पत्र के अनुसार सेंटरों पर विद्यार्थियों की समस्या के निवारण के लिए नि:शुल्क शिक्षण की व्यवस्था की जाएगी। शुरूआत में सेंटरों पर कॉल करके विद्यार्थी गणित, विज्ञान और अंग्रेजी जैसे विषयों के कठिन पाठों के बारे में जानकारी हासिल कर सकेंगे। इतना ही नहीं सेंटरों पर विद्यार्थी रोजगारपरक कोर्स, पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आवश्यक योग्यता व क्षमता संवर्धन के साथ-साथ अच्छे संस्थानों की भी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। 1 इन सेंटरों पर विशेषकर करियर गाइडेंस केलिए काउंसलिंग दी जाएगी। सेंटर द्वारा शैक्षिक एवं सूचनापरक सामग्री भी अभिभावकों एवं विद्यार्थियों को उपलब्ध कराई जाएगी। 1सेंटरों पर दसवीं के विद्यार्थियों के लिए होगा एप्टीट्यूड टेस्ट का आयोजन : सहायक निदेशक बोर्ड के सहायक निदेशक डॉ. सुगंध शर्मा का कहना है कि स्कूलों को पत्र भेजा जा चुका है। जल्द ही उक्त सेंटर खोले जाएंगे। सेंटरों पर दसवीं के विद्यार्थियों के लिए एप्टीट्यूड टेस्ट का आयोजन भी किया जाएगा। इसमें सभी बोर्ड के विद्यार्थी भाग ले सकेंगे। इसके अलावा विद्यार्थियों की समस्या के निवारण के लिए जल्द ही कैंप लगाए जाएंगे। इसमें बोर्ड काउंसलर एवं विशेषज्ञ मौजूद रहेंगे।रोहित गेरा, सिरसा 1ग्रामीण आंचल की पृष्ठ भूमि से जुड़े विद्यार्थियों के लिए एक खुशखबरी है, क्योंकि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई अब ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों को करियर की राह दिखाएगा। दरअसल, सीबीएसई ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों को अच्छे संस्थानों की जानकारी एवं करियर गाइडेंस देने के लिए काउंसलिंग सेंटर खोलने जा रहा है। प्रथम चरण में सीबीएसई द्वारा इन सेंटरों का आगाज उत्तरप्रदेश, हरियाणा एवं उत्तराखंड के क्षेत्रों में किया जाएगा। तत्पश्चात बोर्ड उक्त योजना को तमाम राज्यों के धरातल पर उतारेगा। कहीं न कहीं बोर्ड का उक्त सेंटर खोल जाने का एक अनूठा प्रयास होगा। इससे विद्यार्थियों को करियर सहित पढ़ाई संबंधी जानकारियां एक फोन कॉल के माध्यम से मिलेगी। इन सेंटरों पर कॉल करके सीबीएसई के साथ साथ अन्य बोर्ड के जरिये पढ़ाई करने वाले विद्यार्थी भी मार्गदर्शन प्राप्त कर सकेंगे। उक्त सेंटर खोले जाने की जानकारी बोर्ड द्वारा तमाम सीबीएसई स्कूलों को एक पत्र के जरिये दी गई है। बोर्ड की इस पहल से कहीं ने कहीं ग्रामीण विद्यार्थियों को लाभ होगा और जानकारी का अभाव उनके करियर की दिशा में बाधा नहीं बन सकेगा। 1निश्शुल्क शिक्षण की होगी व्यवस्था 1पत्र के अनुसार सेंटरों पर विद्यार्थियों की समस्या के निवारण के लिए नि:शुल्क शिक्षण की व्यवस्था की जाएगी। शुरूआत में सेंटरों पर कॉल करके विद्यार्थी गणित, विज्ञान और अंग्रेजी जैसे विषयों के कठिन पाठों के बारे में जानकारी हासिल कर सकेंगे। इतना ही नहीं सेंटरों पर विद्यार्थी रोजगारपरक कोर्स, पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आवश्यक योग्यता व क्षमता संवर्धन के साथ-साथ अच्छे संस्थानों की भी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। 1 इन सेंटरों पर विशेषकर करियर गाइडेंस केलिए काउंसलिंग दी जाएगी। सेंटर द्वारा शैक्षिक एवं सूचनापरक सामग्री भी अभिभावकों एवं विद्यार्थियों को उपलब्ध कराई जाएगी। 1सेंटरों पर दसवीं के विद्यार्थियों के लिए होगा एप्टीट्यूड टेस्ट का आयोजन : सहायक निदेशक बोर्ड के सहायक निदेशक डॉ. सुगंध शर्मा का कहना है कि स्कूलों को पत्र भेजा जा चुका है। जल्द ही उक्त सेंटर खोले जाएंगे। सेंटरों पर दसवीं के विद्यार्थियों के लिए एप्टीट्यूड टेस्ट का आयोजन भी किया जाएगा। इसमें सभी बोर्ड के विद्यार्थी भाग ले सकेंगे। इसके अलावा विद्यार्थियों की समस्या के निवारण के लिए जल्द ही कैंप लगाए जाएंगे। इसमें बोर्ड काउंसलर एवं विशेषज्ञ मौजूद रहेंगे।




www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in (Recruitment , vacancy , job , news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age