जासं, फरीदाबाद : साल 2011 में हुए जेबीटी शिक्षक भर्ती फर्जीवाड़े के मामले में सेक्टर-55 थाना पुलिस ने छह अध्यापकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सभी धौज वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत और विभिन्न जिलों के रहने वाले हैं। मामला उच्च न्यायालय के आदेश पर मुख्य अध्यापक ने दर्ज कराया है। समचाना, रोहतक निवासी विकास, चुलियाना रोहतक निवसी संदीप कुमार, चरखी दादरी भिवानी निवासी राजकुमार, झज्जर निवासी अरुण कुमार, झज्जर निवासी अनिल कुमार, गनगटाना जिला झज्जर निवासी राजेश कुमार के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। बता दें कि साल 2011 हुए जेबीटी भर्ती मामले में उच्च न्यायालय में एक याचिका डाली गई थी। जिसमें कहा गया था कि कुछ परीक्षार्थियों ने अपने स्थान पर दूसरों से परीक्षा दिलाई। उच्च न्यायालय ने इस मामले की जांच कराई। जांच में परीक्षार्थियों द्वारा उत्तर पुस्तिका पर लगाए गए अंगूठे के निशान का मैच परीक्षा अध्यापक चुने गए लोगों से कराया गया। उनके अंगूठे का निशान उत्तर पुस्तिका में लगे निशान से मेल नहीं खाया। ऐसे में अदालत ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कराने के आदेश जारी किए हैं।जासं, फरीदाबाद : साल 2011 में हुए जेबीटी शिक्षक भर्ती फर्जीवाड़े के मामले में सेक्टर-55 थाना पुलिस ने छह अध्यापकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सभी धौज वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत और विभिन्न जिलों के रहने वाले हैं। मामला उच्च न्यायालय के आदेश पर मुख्य अध्यापक ने दर्ज कराया है। समचाना, रोहतक निवासी विकास, चुलियाना रोहतक निवसी संदीप कुमार, चरखी दादरी भिवानी निवासी राजकुमार, झज्जर निवासी अरुण कुमार, झज्जर निवासी अनिल कुमार, गनगटाना जिला झज्जर निवासी राजेश कुमार के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। बता दें कि साल 2011 हुए जेबीटी भर्ती मामले में उच्च न्यायालय में एक याचिका डाली गई थी। जिसमें कहा गया था कि कुछ परीक्षार्थियों ने अपने स्थान पर दूसरों से परीक्षा दिलाई। उच्च न्यायालय ने इस मामले की जांच कराई। जांच में परीक्षार्थियों द्वारा उत्तर पुस्तिका पर लगाए गए अंगूठे के निशान का मैच परीक्षा अध्यापक चुने गए लोगों से कराया गया। उनके अंगूठे का निशान उत्तर पुस्तिका में लगे निशान से मेल नहीं खाया। ऐसे में अदालत ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कराने के आदेश जारी किए हैं।www.facebook.com/teacherharyana
www.teacherharyana.blogspot.in
(Recruitment , vacancy , job , news)
Related Posts
- Year 2011 jbt court case home district
- Verification of STET+Thumb Impression of JBT Tchrs appointed in 2011
- अंगूठे जांच केस मे 9 शिक्षकों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज
- जेबीटी भर्ती से जुड़े अंकों के फेरबदल मामले में सीएफएसएल ने दी रिपोर्ट
- एफआईआरने डर और बढ़ाया 9455 jbt
- हाईकोर्ट ने जिला स्तर पर बनाई कमेटी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment