सरकारी स्कूलों में आज मनाया जाएगा राष्ट्रीय एकता दिवस
जागरण संवाददाता, सिरसा :हरियाणा के सरकारी स्कूलों में 31 अक्टूबर शनिवार को लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाएगा। साथ ही विद्यार्थी राष्ट्रीय एकता की शपथ भी लेंगे। उक्त कार्यक्रम के आयोजन को लेकर शिक्षा विभाग के निदेशक द्वारा तमाम जिला शिक्षा अधिकारियों को एक पत्र भेजा गया है। पत्र के अनुसार एकता की शपथ लेने के बाद विद्यार्थियों की स्कूलों में रन फॉर यूनिटी दौड़ भी करवाई जाएगी। साथ ही स्कूलों में पोस्टर मेकिंग, पेटिंग, भाषण व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भी विद्यार्थी को बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा। विभाग की इस पहल से कहीं न कहीं विद्यार्थी लौह पुरूष के जीवन को करीब से जान पाएंगे। साथ ही उनके लक्ष्य कदम पर चलने की शपथ लेते हुए एकता के मोल को समझ पाएंगे। पत्र के मिलते ही जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा तमाम स्कूलों के मुखियाओं को एकता दिवस मनाने के आदेश जारी किए है।
बॉक्स
ये करेंगे मार्च पास्ट एवं परेड की गतिविधियां
पत्र के अनुसार एनसीसी, एनएसएस, स्काउट्स एवं गाइड, रेडक्रॉस के विद्यार्थियों को एकता दिवस पर मार्च पास्ट, परेड एवं अन्य गतिविधियों का प्रदर्शन करना होगा। इससे पूर्व विद्यार्थियों को देश की एकता और अखंडता की शपथ भी लेनी होगी। विभाग का उद्देश्य है कि उक्त कार्यक्रम के आगाज से विद्यार्थियों में देशभक्ति की भावना का संचार हो।
बॉक्स
डीईओ को भेजनी होगी कार्यक्रम की रिपोर्ट
कार्यक्रम के आयोजन को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को इसकी रिपोर्ट मुख्यालय में एक प्रोफ्रार्मा भरकर ईमेल के माध्यम से भेजनी होगी। रिपोर्ट न भेजने वाले अधिकारियों पर शिक्षा विभाग द्वारा विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बता दें कि विद्यालय के मुखिया ही कार्यक्रम को लेकर जिम्मेदार होंगे।
बॉक्स
स्कूल मुखियाओं को जारी किए है निर्देश : अधिकारी
जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र शर्मा का कहना है कि स्कूलों में एकता दिवस मनाने को लेकर मुख्यालय का पत्र मिल चुका है। पत्र के अनुसार उन्होंने स्कूल मुखियाओं को इससे अवगत करवा दिया है। साथ ही कार्यक्रम को आयोजित करवाने के निर्देश जारी किए है। हर स्कूल में विद्यार्थी एकता दिवस की शपथ लेंगे।www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in (Recruitment , vacancy , job , news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.