65 जगह फिर होंगे पेपर

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की सैमेस्टर परीक्षाओं में सैकेंडरी प्रथम/द्वितीय (नियमित/रि-अपीयर) परीक्षा में नकल और अन्य कारणों के चलते प्रदेश के 65 केंद्रों पर अलग-अलग पेपर रद्द कर दिए हैं।
बोर्ड प्रवक्ता ने बुध्वार को बताया कि सैकेंडरी प्रथम (नियमित/रि-अपीयर) में 29 सितम्बर को हिन्दी की परीक्षा में
मेवात के पुन्हाना-01 (बी-1), पुन्हाना-02 (बी-2) और रावमावि पुन्हाना-03 (बी-1) परीक्षा केंद्र, रोहतक के परीक्षा केंद्र रा क वमा वि इस्माईल-02, भिवानी के परीक्षा केन्द्र कादमा-02, रा क वमा वि लोहारू-1 (बी-1), रा व मा वि लोहारू-2 (बी-1), रावमावि लोहारू-3 (बी-2)एवं रावमावि हेतमपुरा, जिला झज्जर के परीक्षा केन्द्र रावमावि दाबौधा कलां, जिला महेन्द्रगढ़ के परीक्षा केन्द्र एसएमडी रावमावि निवाजनगर-1 (बी-1), रावमावि० किशननगर-1 (बी-1) एवं सनराईज वमावि नांगल चौधरी-8, जिला रोहतक के परीक्षा केन्द्र रावमावि करौंधा-1 (बी-1), रावमावि बाघौत-1 (बी-1) एवं जीएम संस्कृत वमावि सांघी-1 (बी-1), जिला सोनीपत के परीक्षा केन्द्र जनता वमावि बुटाना-03 (बी-1), जनता वमावि बुटाना-04 (बी-2), रावमावि कथुरा-01 (बी-1) एवं रावमावि खानपुर कलां-1, जिला मेवात के परीक्षा केन्द्र रावमावि पिनानगवान-02 (बी-1), निक्की मॉडल वमावि पिनानगवान-06 (बी-1), निक्की मॉडल वमावि पिनानगवान-07 (बी-2), मार्डन उ०वि० पुन्हाना-4 एवं यूरोपीयन वमावि पुन्हाना-6, जिला पलवल के परीक्षा केन्द्र रावमावि हथीन-04 (बी-2), सेहरावत पब्लिक स्कूल, पलवल रोड़ हथीन-09 (बी-1), सेहरावत पब्लिक स्कूल, पलवल रोड़ हथीन-13 (बी-2), राकवमावि होडल-09 (बी-1) एवं राकवमावि होडल-10 (बी-2)
01 अक्तूबर, 2015 को अंग्रेजी विषय की परीक्षा में जिला भिवानी के परीक्षा केन्द्र राकवमावि कादमा-01 एवं राकवमावि कादमा-02, जिला गुड़गांव के परीक्षा केंद्र राउवि हाजीपुर, जिला झज्जर के परीक्षा केन्द्र रावमावि लाडेन-1 (बी-1), जिला महेन्द्रगढ़ के परीक्षा केन्द्र राकउवि बसई-02, जिला पलवल के परीक्षा केन्द्र राकवमावि हथीन-02 (बी-2), 05 अक्तूबरको गणित विषय की परीक्षा में जिला हिसार के परीक्षा केन्द्र रावमावि राखी शाहपुर-01, जिला भिवानी के राकवमावि कादमा-01, रावमावि कादमा-02, रावमावि चांदवास एवं रावमावि बाढड़ा-02 (बी-2), जिला मेवात के परीक्षा केन्द्र रावमावि हसनपुर तावडू-01 (बी-1) एवं रावमावि हसनपुर ताउरू-02 (बी-2), जिला पलवल के परीक्षा केन्द्र राउवि डिघौत-01 (बी-1) एवं राउवि डिघौत-02 (बी-2), 12 अक्तूबर, 2015 को सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा में जिला पलवल के परीक्षा केन्द्र राउवि डिघौत-01 (बी-1) एवं राउवि डिघौत-02 (बी-2), जिला रोहतक के परीक्षा केंद्र रावमावि फरमाना-02, जिला फरीदाबाद के परीक्षा केन्द्र रावमावि फिरोजपुर कलां-01 (बी-1) एवं रावमावि फिरोजपुर कलां-02 (बी-2) पर संचालित पेपर रद्द कर दिए गए है। उन्होंने आगे बताया कि सैकेंडरी द्वितीय (रि-अपीयर) में 30 सितंबर को हिन्दी की परीक्षा में मेवात के परीक्षा केंद्र राकवमावि पुन्हाना-01 (बी-1), राकवमावि पुन्हाना-02 (बी-2) एवं रावमावि पुन्हाना-03 (बी-1), जिला पलवल के परीक्षा केन्द्र राकवमावि होडल-10 (बी-2) 03 अक्तूबर को अंग्रेजी की परीक्षा पलवल के राकवमावि होडल-09 (बी-1), रा कवमावि होडल-10 (बी-2), राकवमावि हथीन-01 (बी-1) एवं राकवमाविहथीन-02 (बी-2),
06 अक्तूबर को शारीरिक एवं स्वास्थ्य शिक्षा विषय की परीक्षा में जिला पलवल के परीक्षा केंद्र राकवमावि होडल-09 (बी-1) एवं राकवमावि होडल-10 (बी-2) पर पेपर रद्द कर दिए गए हैं।www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in (Recruitment , vacancy , job , news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.