टीचर ने बायॉलजी समझाने के लिए उतारे कपड़े

नीदरलैंड्स की एक टीचर ने बच्चों को बायॉलजी पढ़ाने, सिखाने और समझाने का अनूठा तरीका अपनाया

डेबी हेरकंस नाम की शिक्षिका ग्रोनी हैर्ट स्कूल में क्लास ले रही थीं। उन्होंने अपने कपड़े उतारकर
व दूसरे अन्य कपड़े पहनकर बच्चों को बायॉलजी का पाठ पढ़ाया।

इस पाठ को बच्चों ने बड़े गौर से सीखा, क्योंकि शायद ही उन्हें इस ढंग से कोई बायॉलजी पढ़ाए!

दरअसल शिक्षिका ने कपड़ों के नीचे कुछ पहन रखा था, वह क्या था, अगली स्लाइड्स पर जाएं।

धीरे-धीरे पता चला, क्यों उतारे थे टीचर ने कपड़े।

ये देखिए.. दरअसल शरीर की संरचना छपा यह सूट बच्चों को सिखाने में कितना मददगार रहा होगा।








.तो अब आपको समझ आई शिक्षिका की सूझबूझ?

.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in (Recruitment , vacancy , job , news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.