स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती की तैयारियां

स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती की तैयारियां
शिक्षा विभाग ने स्कूलों से जेबीटी शिक्षकों के खाली पदों की जानकारी विभिन्न जिलों से मांगी है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि विभाग शिक्षकों की नियुक्ति के बारे में किसी प्रकार की तैयारी कर रहा है। जिला शिक्षा विभाग में इस रिपोर्ट को भेजने की तैयारियां कर रहा है।
शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी जिलों से जेबीटी अध्यापकों के रिक्त पदों के विवरण की प्रोफार्मा अनुसार सूचना मागी है। ताकि स्कूलों में खाली पड़े पदों पर नियुक्ति को लेकर कोई कार्रवाई अमल में लाई जा सके। जेबीटी अध्यापकों के साथ ही सभी जिलों के स्कूलों से अतिथि अध्यापकों के बारे में जानकारी मागी गई है।


जिला मौलिक शिक्षा कार्यालय यह सूचना सोमवार को ई-मेल के माध्यम से विभाग को भेजी गई है। मौलिक शिक्षा हरियाणा के निदेशक की ओर से सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर जिलों में नियुक्त जेबीटी अध्यापकों के रिक्त पदों का विवरण रोस्टर के आधार पर प्रोफार्मा में भरकर एक फरवरी को शाम चार बजे तक भेजने के आदेश जारी किए थे।
Year 2016 report- 9870 jbt / primary teacher
पत्र में स्पष्ट किया गया है कि जेबीटी अध्यापकों की रिक्त सूची भेजते समय अतिथि अध्यापकों का रिक्त मानकर जानकारी भेजी जाए। पत्र में निदेशक की ओर से सभी जिलों में कितने अतिथि अध्यापक जेबीटी पद पर कार्यरत है, इसकी जानकारी भी मांगी गई है। विभाग की ओर से पत्र में स्पष्ट किया गया है कि जेबीटी अध्यापकों की सूचना भेजने में कोई कोताही न बरती जाए।
उप जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी गुडगांव के मुकेश यादव ने बताया कि विभाग की ओर से जेबीटी अध्यापकों के रिक्त पदों के बारे में जो सूचना मागी गई थी, उसको प्रोफार्मा में भरकर भेज दिया गया है। अब विभाग आगे की कार्रवाई करेगा।www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in (Recruitment , vacancy , job , news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.