आंदोलन से एचटेट के परीक्षार्थी संकट में

आंदोलन से एचटेट के परीक्षार्थी संकट में

20 फरवरी को प्रत्येक जिले में होनी है एचटेट लेवल तीन की परीक्षा
जागरण संवाददाता, पानीपत : जाट आरक्षण के चलते एचटेट की परीक्षा टलने के आसार बन रहे हैं। एक दिन बाद परीक्षा होनी है। आंदोलन से प्रभावित सड़क व रेल मार्गो के सहारे परीक्षार्थी सेंटर तक कैसे पहुंचेंगे। बोर्ड के अधिकारी दावा कर रहे कि शुक्रवार को आंदोलन समाप्त हो गया तो परीक्षा 20 फरवरी को होगी। इंतजाम पूरे हैं।
HTET Syllabus for PRT TGT PGT and question papers

विद्यालय शिक्षा निदेशालय की देखरेख में एचटेट की परीक्षा आयोजित की जाती है। बीते नवंबर माह में प्रश्न पत्र लीक कर जाने एचटेट लेवल 3 की परीक्षा रद कर दी गई। परीक्षा की नई तिथि जारी होने के बाद सभी जिलों में प्रशासनिक अधिकारी तैयारियों में जुट गए। बीते तीन-चार दिनों से प्रदेश भर में जाट आरक्षण को लेकर आंदोलन चल रहा है। आंदोलन बृहस्पतिवार को और तेज हो गया। ब्रांच लाइनों पर ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह से बाधित है। रोहतक व जींद जाने वाला सड़क मार्ग भी बाधित हो गया। प्रदेश के 21 जिलों में हजारों परीक्षार्थी शामिल होंगे। दूर के जिलों में जिनके सेंटर बनाए गए वो शुक्रवार को ही रवाना होंगे। आंदोलन के चलते परीक्षार्थियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। खासकर महिलाओं को। परीक्षार्थी असमंजस में हैं कि कैसे परीक्षा देंगे।

www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in Haryana news (Recruitment , vacancy , job , news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.