MIS Portal जानकारी भरने में अध्यापकों के छूट रहे पसीने
गुड़गांव : स्कूल अध्यापकों को एमआइएस पोर्टल पर अपनी विभिन्न जानकारी भरने में आ रही समस्याओं का अंत नहीं हो रहा है। इसके लिए 15 फरवरी तक का समय देने के बाद विभाग ने अध्यापकों की दिक्कतें देखकर तिथि को बढ़ाकर 22 फरवरी कर दिया। लेकिन अब भी अध्यापक डाटा अपलोड नहीं कर पा रहे हैं।
शिक्षा विभाग ने अध्यापकों का रिकॉर्ड रखने के लिए प्रोफेशनल व पर्सनल जानकारी मांगी है, जिसमे ऑनलाइन डाटा देने के लिए अध्यापक का नाम, उसके माता-पिता का नाम, उसका पता, आधार कार्ड व पासपोर्ट नंबर, पैन नंबर, बैंक अकाउंट नंबर, कितना वेतन ले रहा है, कितने साल से सेवाएं दे रहा है। वर्तमान में पोस्टिंग कहा है, कहा से ट्रांसफर हुई है, किसी क्रोनिकल बीमारी से पीड़ित तो नहीं है, परिवार के कितने सदस्य हैं, कौन-कौन उस पर डिपेंड हैं, हायर क्वालीफिकेशन, हाई व सीनियर सैकेंडरी शिक्षा कहां से ली, ज्वाइनिंग कब हुई, कौन सी एजेंसी के जरिये हुई, विज्ञापन नंबर क्या था आदि इस तरह की हर जानकारी स्टाफ को एमआइएस पोर्टल पर अपलोड करनी है। लेकिन एमआइएस पोर्टल पर कई कॉलम मौजूद नहीं होने के कारण अध्यापकों को परेशानी हो रही है। जिला प्रधान कृष्ण कुमार ने बताया कि हरियाणा राज्य से यूटी में चले जाने के बाद जो अध्यापक व प्राचार्य वापिस हरियाणा में ट्रांसफर होकर आए हैं, उन्हे पोर्टल पर उक्त स्कूल का कोड नहीं मिल पा रहा है, जिससे उनका डाटा अपडेट नहीं हो रहा है। वहीं पोर्टल पर ट्रासफर के बाद एक सप्ताह के दौरान का ज्वाइनिंग टाइम का कॉलम नहीं दिया गया है। ऐसे में अध्यापक अपनी ज्वाइनिंग को लेकर पूरी जानकारी अपलोड नहीं कर पा रहा। अध्यापकों की रेग्युलराइजेशन के लिए पोर्टल पर अडोप्ट का कोई कॉलम नहीं दिया गया है, जिस कारण अध्यापकों को भी परेशानी हो रही है। इसके साथ ही एमआइएस पोर्टल अन्य प्रदेशों की कई यूनिवर्सिटीज के नाम एक्सेप्ट नहीं कर रहा है। ऐसे में उन अध्यापकों को परेशानी हो रही है, जिन्होंने हरियाणा के बाहर की यूनिवर्सिटीज से पढ़ाई की हुई है। इन अध्यापकों को भी पोर्टल पर डाटा अपडेट करने में दिक्कत आ रही है।www.facebook.com/teacherharyana
www.teacherharyana.blogspot.in Haryana news
(Recruitment , vacancy , job , news)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment