अब आंदोलन में ओबीसी भी कूदा, जाटों को 27 प्रतिशत कोटे में शामिल करने से किया मना

अब आंदोलन में ओबीसी भी कूदा, जाटों को 27 प्रतिशत कोटे में शामिल करने से किया मना

भिवानी में पूर्व सीएम हुड्डा और जाट मंत्रियों के पुतले फूंकते गैर जाट संगठनों के प्रतिनिधि।
भिवानी/कुरुक्षेत्र/नारनौल. आरक्षण को लेकर जाट समुदाय ने आंदोलन तेज किया तो प्रतिक्रिया में विरोध भी बढ़ गया। गुरुवार को भिवानी, रोहतक और कुरुक्षेत्र में अन्य पिछड़ा वर्गों के प्रतिनिधियों ने सड़क पर उतर कर रोष जताया। अगले चार दिन में तीन रैलियां भी घोषित कर दी हैं। पिछड़ा वर्ग के संगठनों का साफ कहना है कि किसी भी कीमत में जाट समुदाय को 27 फीसदी ओबीसी कोटे के आरक्षण में शामिल नहीं होने देंगे।
भिवानी में गैर जाट संगठनों ने गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा समेत भाजपा के जाट मंत्रियों बीरेंद्र सिंह, कैप्टन अभिमन्यु, ओपी धनखड़, प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला, उचाना विधायक प्रेमलता के पुतले फूंके। गणेशीलाल वर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में कहा कि रास्ते जाम होने से शादियां समय पर नहीं हो रही, मरीज अस्पताल तक नहीं पहुंच पा रहे। यदि सरकार ने 19 फरवरी तक रास्ते नहीं खुलवाए तो भिवानी बंद कर देंगे। हरियाणा शोषित समाज के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र तंवर ने कहा कि 21 मार्च को विधानसभा का घेराव करेंगे।
इधर, कुरुक्षेत्र में जाट समुदाय के लोगों ने यूनिवर्सिटी के थर्ड गेट के सामने कुरुक्षेत्र-पिहोवा-कैथल मार्ग पर जाम लगाया। विरोध में ओबीसी ब्रिगेड के प्रदेशाध्यक्ष रामपाल राठी की अध्यक्षता में सांसद राजकुमार सैनी के निवास से लेकर सर्किट हाउस तक रोष मार्च निकाल जाट मंत्रियों के पुतले फूंके। चेताया कि अगर 22 फरवरी तक जाम लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो ओबीसी ब्रिगेड सड़कों से जाम हटवाएगी।
नारनौल में सामाजिक न्याय मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामकिशन सैन ने कहा कि 22 फरवरी को रोहतक में पिछड़े वर्ग की रैली होगी। जिसमें ‘पिछड़ा वर्ग लट्ठ उठाओ और गुंडे भगाओ’ का नारा लगाकर ललकारा जाएगा।
27 फीसदी कोटे में जाटों को नहीं घुसने देंगे-बबीता
सोनीपत में ओबीसी पिछड़ा वर्ग की प्रदेशाध्यक्ष बबीता पांचाल ने कहा कि ओबीसी के 27 प्रतिशत आरक्षण काेटे में वह जाटों को किसी भी शर्त पर घुसने नहीं देंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में जो हालत पैदा किए जा रहे हैं, इसके पीछे भाजपा सरकार के मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, बीरेंद्र सिंह और ओमप्रकाश धनखड़ हैं। यदि सरकार ने 21 फरवरी तक स्थिति स्पष्ट नहीं की तो 22 को कुरुक्षेत्र में महारैली होगी।
...तो हम कैसे युवाओं को शांत कराएं : समैण
नरवाना में सर्वजाट खाप के राष्ट्रीय प्रवक्ता सूबे सिंह समैण ने गुरुवार को प्रेसवार्ता कर कहा कि सरकार द्वारा दिए 20 प्रतिशत आरक्षण से युवा संतुष्ट नहीं हुए, इसलिए सरकार से मांग है कि जाटों को ओबीसी में शामिल करके उन्हें 27 प्रतिशत आरक्षण दिया जाए। खाप नेता ने कहा कि जब सरकार सांसद राजकुमार सैनी को शांत नहीं कर सकती तो हम हमारे युवाओं को शांत कैसे करा सकते हैं।



5वें दिन 15 जिलों में रोड और रेल ट्रैक जाम
-करनाल के कई गांवों में जाटों द्वारा रास्ते राेके गए हैं। असंध रूट पर बसें जलमाना से आगे नहीं जा सकीं।
- गुड़गांव के दौलताबाद फ्लाईओवर पर दो घंटे जाम लगाया। रोहतक-झज्जर के अलावा विभिन्न रूटों पर करीब 50 बसों का आवागमन पूरी तरह ठप रहा।
- फरीदाबाद में जनता एक्सप्रेस ट्रेन रद्द रही। पंजाब मेल और तूफान एक्सप्रेस का रूट डायवर्ट किया।
- महेंद्रगढ़-नारनौल में दादरी जाने वाले सभी रास्ते बंद। रेवाड़ी-महेंद्रगढ़ लोहारू-राजगढ़ ट्रैक को शुक्रवार को लोहारू में बंद करने का एेलान किया है।
- रेवाड़ी-झज्जर-रोहतक और रेवाड़ी-भिवानी-हिसार रेल ट्रैक पूरी तरह बंद रहा। सिर्फ एक ट्रेन भिवानी तक गई।
- फतेहाबाद में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला के गांव डांगरा में भी जाम लगाया। दिल्ली जाने वाली रेलगाड़ियाें को नरवाना से कैथल होकर चलाई जा रही हैं।
- भिवानी चारों तरफ से सील है। यहां से 42 ट्रेनें गुजरती हैं। गुरुवार को 4 गाड़ियों का संचालन हुआ।
- सिरसा में वाया पंजाब से चंडीगढ़ तक कुछ और बसें चलाई गईं।
-हिसार और हांसी रोडवेज डिपो की 203 बसों में 153 बस स्टैंड पर खड़ी हैं। 30 पेट्रोल पंपों में से 13 ड्राई हो चुके हैं।
-कैथल में 4 मुख्य मार्गों पर ट्रैफिक बंद रहा। शुक्रवार को जींद, हिसार, सिरसा व फतेहाबाद वाली बसें भी बंद रहेंगी।
-सोनीपत में जीटी रोड व रेलवे ट्रैक से लगते राई और गन्नौर ब्लाॅक में नौ धरने शुरू हो गए। गोहाना पूरी तरह से सील है।
-पानीपत में रोहतक हाईवे बुडशाम, डाहर, इसराना व शाहपुर में जाम।
-जींद से पानीपत के बीच भी रेल सेवा पूरी तरह बंद हो गई।www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in Haryana news (Recruitment , vacancy , job , news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.