- देश में हड़ताल पर चल रहे सभी लैब टेक्नीशियन सस्पेंड- letter
- रोहतक में आज स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम के दौरान हरियाणा के परिवहन मंत्री कृष्ण पंवार ने अपने भाषण में 70 वें की बजाय 77 वें स्वतंत्रता दिवस की लोगों को दी बधाई
- किसान फसल बीमा योजना - news
PER MONTH RS 2 HIKE ON CYLINDER-NEWS - सरकार ने डेढ़ माह में बनाए 10 निगमों के चेयरमैन , एक समुदाय को तरजीह- NEWS
- केंद्र सरकार के अधिकारी अब फेसबुक, ट्विटर और वॉट्सएप जैसे सोशल मीडिया पर सरकार की आलोचना नहीं कर पाएंगे, सर्विस रूल्स में बदलाव की तैयारी, होगी अनुशासनात्मक कार्रवाई
- OUTSORSING कर्मचारियो की जा सकती है नौकरी-SEE
- बस किराये में बड़ी वृद्धि कर जनता पर करीब 103 करोड़ का अतिरिक्त बोझ डाला-SEE
- MIS पोर्टल से डाटा गायब, शिक्षक परेशान
- हरियाणा सरकार ने प्रदेश में छह महीने के लिये एस्मा लगाया
- गर्मी के सीजन में खट्टर सरकार का बड़ा तोहफा 24June आज से दिन में दो घण्टे की बिजली कटौती ।केवल गांव में।
- सरकार 23 सब-डिवीजन को निजी कंपनियों को सौंपने की तैयारी
- नोकरी चाहिए तो नेता जी के दरवाजे पे जाएँ (see)
- NHM 1200 employee terminated (see)
- 196 ठेका कर्मचारियों को नौकरी से हटा दिया
- दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के 127 ठेका कर्मचारियों को पहले ही हटाया जा चुका
- हरियाणा में अघोषित आपातकाल लागू ,एक दिन हड़ताल पर जाने से 7हजार से ज्यादा बिजली कर्मी हटाये
- ग्रुप सी और डी रेगुलर की बजाये कांट्रैक्ट आधार पर भर्तियां की जाएंगी (better than outsorcing)
- जींस पहनने पर रोक see , dept. letter
- जींस पहन सकते है शिक्षक बस नंगे न आये (see)
- 4 साल में निकलीं 98 हजार नौकरियां, 87 हजार हाईकोर्ट में अटकीं
- भाजपा सरकार ने अपने डेढ़ साल के कार्यकाल में 47,107 पदों पर नौकरी निकाली। 600 डॉक्टरों और 500 इंजीनियरों की भर्ती के अलावा ज्यादातर मामले कोर्ट में चले गए हैं।
- जेबीटी के 12731 पदों पर भर्ती के लिए 8 नवंबर, 2012 नो जोइनिंग
- गेस्ट टीचर्स को नही कर सकते रेगुलर - see
- रिटायर्ड टीचर्स स्कूल में होंगे नियुक्त 25.05.2016 - see
- No salary on time (see)
- सरकार आते ही गेस्ट टीचर्स को रेगुलर करेंगे और किया ये- Maths, SS, Hindi Guest teachers terminated (see) (see) (see)
- Release guest without workload- see
- SIM near termination (see)
- जेबीटी से टीजीटी एवं टीजीटी से पीजीटी कोटे के 13000 पद रिक्त।
- कंप्यूटर टीचर्स व लैब असिस्टेंट के पद समाप्त कर 31 मई 2016 को कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर व जूनियर कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर के लिए शिक्षा विभाग ने 6672 पद पर विज्ञापन जारी
- 1500 में से एक भी शिक्षक यौग्य नहीं - see
- प्रदेश मेें वर्तमान समय में शिक्षा, स्वास्थ्य और बिजली विभाग में ही स्थाई कर्मियों के करीब 1 लाख से अधिक पद खाली पड़े हैं। जबकि 22 महकों में इंजीनियरों के 12 हजार पद रिक्त हैं। जन स्वास्थ्य विभाग में चार हजार, रोडवेज विभाग में ड्राइवर समेत 11 हजार पद खाली हैं।
- कतार में 9 लाख शिक्षित बेरोजगार
- 8,91,521 पढ़े लिखे बेरोजगार नौकरियों के लिए लाइन में हैं। रोजगार कार्यालयों में पंजीकरण के अनुसार इनमें 7,88,655 युवा पोस्ट ग्रेजुएट तक के हैं। जबकि 102876 इंजीनियर, डिप्लोमा इंजीनियर, आईटीआई, पैरामेडिकल के हैं। जेबीटी, बीएड, एमएड, पीटीआई और लैंगुएज प्रशिक्षण प्राप्त 56822 युवा नौकरी का इंतजार कर रहे हैं।
- हाईकोर्ट ने पद भरने का 20 नवंबर 2015 को आदेश दिया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं। अवमानना याचिका दायर।
- पीटीआई, ड्राइंग टीचर्स: 1800 पीटीआई और 800 ड्राइंग टीचर्स की भर्ती का मामला सुप्रीम कोर्ट में है। हाईकोर्ट ने भर्ती रद्द कर दोबारा कराने के आदेश दिए
- New work for teachers- see
अच्छे दिन!
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment