जेबीटी एकजुट होकर करेंगे आंदोलन





हिसार : नवचयनित 12731 जेबीटी अध्यापक अपनी नियुक्ति को लेकर अब पात्र अध्यापक संघ के बैनर तले एकजुट होकर आंदोलन चलाएंगे। यह निर्णय रविवार को हुई प्रदेश स्तरीय बैठक में लिया गया। इसकी अध्यक्षता पात्र अध्यापक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम अहलावत ने की। बैठक में 15 सदस्यीय प्रदेश कमेटी का गठन करते हुए रणनीति तैयार की गई। इस कमेटी में मुकेश काजल, अजयपाल, प्रेम अहलावत, राजेंद्र शर्मा, पवन चमारखेड़ा, रणबीर मलिक, नरेंद्र दहिया, अनिल मलिक, किशोर जवालिया, कर्मवीर आकोदा, विकास सिरसा, अशोक अटेला, रोहताश रेड़् को शामिल किया गया है। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश उपप्रधान प्रेम अहलावत ने कहा कि जेबीटी पिछले करीब ढाई वर्ष से नियुक्ति का इंतजार कर रहे हैं। इसके चलते उक्त अध्यापकों में भारी निराशा है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार उनकी नियुक्ति को लेकर जल्द ही कोई ठोस कदम नहीं उठाती और स्टे ऑर्डर मॉडिफिकेशन की याचिका दायर नहीं की गई तो नवगठित कमेटी एक सप्ताह के बाद सरकार के खिलाफ एक बड़े आंदोलन का आगाज करेगी।

See Also

Education News Haryana topic wise detail.