पीजी में दाखिले के लिए न करें यूजी के परिणाम का इंतजार



कुरुक्षेत्र : अब तक युवा स्नातकोत्तर (पीजी) में दाखिला के लिए स्नातक (यूजी) के परीक्षा परिणाम का इंतजार करते हैं। लेकिन इस बार इंतजार न करें, नहीं तो स्नातकोत्तर में दाखिला लेने से चूक सकते हैं। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय और महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय की ओर से कामन दाखिला प्रक्रिया के तहत प्रदेश के सात विश्वविद्यालयों में दाखिला किया जाएगा। इसकी खास बात यही है कि एक तो सभी विश्वविद्यालयों में दाखिला दोनों विश्वविद्यालय ही करेंगे, इसके साथ ही आवेदन करने या फिर दाखिला के लिए किसी प्रकार से परीक्षा परिणाम के अंकों को नहीं जोड़ा जाना है। इसलिए इस बार किसी का स्नातक का परीक्षा परिणाम नहीं भी आया है वो आनलाइन आवेदन जरूर करें। कुवि की ओर से अगले सप्ताह दाखिला के कामन ब्रोशर और शेड्यूल तैयार कर दिया जाएगा। इसके लिए दोनों विश्वविद्यालयों के अधिकारियों के बीच होने वाली जरूरी बैठकें हो चुकी हैं। प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग की ओर से इस बार प्रदेश के सात विश्वविद्यालयों में कामन प्रवेश परीक्षा के तहत कामन दाखिला प्रक्रिया को शुरू किया गया है। इसके लिए कुवि गैर विज्ञान और महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय विज्ञान विषयों में दाखिला लेंगे। कुवि की ओर से दाखिला को-आर्डिनेटर प्रो. सुनील ¨ढगड़ा ने बताया कि दोनों विश्वविद्यालयों के अधिकारियों की बैठकें हो चुकी हैं। मई के प्रथम सप्ताह में आनलाइन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

See Also

Education News Haryana topic wise detail.