कैथल : फिंगर जांच में लंबित 53 जेबीटी में से ज्यादातर ने शुक्रवार को कैथल में नियुक्ति ले ली है। ¨फगर जांच के बाद 915 जेबीटी में से 53 जेबीटी को जिले में नियुक्ति के लिए भेजा गया था। जिला शिक्षा अधिकारी शमशेर सिंह सिरोही ने सभी नवनियुक्त जेबीटी को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को ही उनके पास जेबीटी की सूची पहुंची थी। इनकी प्रमाणपत्रों की वेरिफिकेशन का कार्य करवाने के बाद शुक्रवार को नियुक्त पत्र सौंप दिए। नवनियुक्त जेबीटी ने नियुक्त पत्र पाने के बाद राहत की सांस ली। अनिल वर्मा, सुरेंद्र सिरसा, संजय, सुनील, सोनिया, सारधा, सुदेश, कुसूम ने बताया कि वह तीन दिन से नियुक्ति पत्र का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। वर्षों तक उन्होंने इस पत्र को पाने के लिए इंतजार और संघर्ष किया है। नियुक्त पत्र पाने की खुशी सभी जेबीटी के चेहरों पर साफ दिख रही थी। कुछ जेबीटी के बृहस्पतिवार को नहीं पहुंच पाने के कारण वेरिफिकेशन का कार्य नहीं हो पाया था।
अब उनको वेरिफिकेशन के कार्य के लिए सोमवार को बुलाया गया हैं, वहीं एक महिला जेबीटी शिक्षा विभाग की गलती के चलते नियुक्ति पत्र नहीं मिला पाया। सभी जेबीटी मेडिकल करवाने के लिए सीएमओ से मिले। जिसके बाद सीएमओ ने सभी जेबीटी को शनिवार को सुबह सामान्य अस्पताल में पहुंचकर मेडिकल करवाने के निर्देश दिए।
www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in Haryana education news & (Recruitment , vacancy , job news)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment