सौरभ मलिक/ट्रिन्यू पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के इतिहास में पहली बार 23 सितंबर से हर शनिवार को नियमित अदालत लगेगी। कोर्ट में तीन लाख से अधिक लंबित मामलों को देखते हुए यह फैसला किया गया है। इस उद्देश्य के लिए चीफ जस्टिस एस वजीफदार ने 6 विशेष खंडपीठ और 20 एकल पीठ गठित कर दी हैं। इनमें 32 जज शनिवार को अतिरिक्त रूप से बैठेंगे। इन विशेष बेंच में आपराधिक मामलों और जेल अपीलों संबंधी सुनवाई प्राथमिकता से होगी। इस साल जून में भी हाईकोर्ट ने गरमी की छुट्टियों में 17 साल पुराने मामलों पर सुनवाई की थी। इस समय हाईकोर्ट में लंबित मामलों की संख्या मई 2017 तक 314817 थी, जबकि 2011 में इनकी संख्या 243666 थी। हाईकोर्ट में पहले ही जजों की संख्या कम है। इस समय यहां 50 जज कार्यरत हैं, जबकि मंजूर पदों की संख्या 85 है। शनिवार को लगने वाली अदालतों में 1990 तक के लंबित मामलों को निपटाया जायेगा।
www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in Haryana education news & (Recruitment , vacancy , job news)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment