राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़ : हरियाणा के सभी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों व उनसे संबद्ध कॉलेजों को अपनी वेबसाइट पर विभिन्न कोर्स की सीट और फीस का विवरण सार्वजनिक करना होगा। अभिभावकों द्वारा सीटें खाली होने के बावजूद प्रवेश नहीं दिए जाने के आरोपों के मद्देनजर यह आदेश जारी किए हैं। 1शिक्षा मंत्री प्रो. राम बिलास शर्मा के इन आदेशों के बाद अब विश्वविद्यालयों व कॉलेजों को अलाट विभिन्न कोर्स की सीट के अलावा खाली सीटें, टीचिंग व नान टीचिंग स्टाफ की जानकारी, उनके पद, शैक्षणिक योग्यता एवं तमाम कोर्स की फीस की पूरी जानकारी वेबसाइट पर अपलोड करनी होगी। शिक्षण संस्थानों को अपनी वेबसाइट निरंतर अपडेट करने के निर्देश भी दिए गए हैं। ऐसे में अब कोई भी विश्वविद्यालय अथवा कॉलेज निर्धारित फीस से अधिक नहीं वसूल कर सकेंगे। 1 प्रो. रामबिलास के अनुसार राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के तहत ‘स्टार्ट अप’ कार्यक्रम शुरू करने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को स्वीकृति हेतु भेजा गया है। पीडीएम विश्वविद्यालय बहादुरगढ़ में व स्टार एक्स विश्वविद्यालय गुरुग्राम में स्थापित किए जा रहे हैं। वर्ष 2016-17 में 9 स्व वित्त पोषित डिग्री कालेजों में 20 नए कोर्स शुरू किए गए और चार कालेजों में सीटें बढ़ाने तथा 29 अराजकीय सहायता प्राप्त कालेजों में 69 नए कोर्स शुरू हुए। पांच कालेजों की सीटें बढ़ाई गई हैं। वर्ष 2017-18 के लिए 63 नये कोर्स और 4 सीटें बढ़ाने की अनुमति प्रदान की गई।
www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in Haryana education news & (Recruitment , vacancy , job news)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment