यह मौका केवल विज्ञान संकाय से जुड़े विद्यार्थियों को ही मिलेगा। शिक्षा विभाग ने अब विद्यार्थियों को विज्ञान विषय में रुचि बढ़ाने के लिए एक खास प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रहा है, जिसे जिला स्तरीय साइंस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का नाम दिया गया है, लेकिन विभाग ने एक शर्त रखी है, इस प्रतियोगिता में केवल नौंवी से बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थी ही भाग ले सकेंगे। पहले यह प्रतियोगिता ब्लॉक स्तर पर जिले के सरकारी स्कूलों में शुरु की जाएगी, इन प्रतियोगिताओं से चयनित बच्चों को जोनल और राज्य स्तर की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में उतारा जाएगा। ताकि बच्चों में विज्ञान विषय के प्रति रुचि को बढ़ाया जा सके। इससे एक तो विद्यार्थी किसी भी चीज का विश्लेषण अच्छी तरह से कर सकेगा तो दूसरा विषय के सकारात्मक और नकारात्मक पहलुओं को बारीकी से समझ सकेगा।
प्रतियोगिता में इन विषयों से पूछे जाएंगे प्रश्न:-फिजिक्स,केमिस्ट्री, गणित,बायोलॉजी,पर्यावरण रिन्यूएबल एनर्जी
शिक्षा विभाग ने जोनल स्तर पर
- प्रथम रहने वाले विद्यार्थियों को 20 हजार रुपये से सम्मानित किया जाएगा। इसी प्रकार
- द्वितीय स्थान पर रहने वाले विद्यार्थी को 15 हजार और
- तृतीय स्थान पर रहने वाले विद्यार्थी को 12 हजार रुपये से पुरस्कृत किया जाएगा। इसी प्रकार राज्य स्तर पर अव्वल रहने वाले विद्यार्थी को 60 हजार रुपये से सम्मानित किया जाएगा। द्वितीय स्थान पाने वाले को 50 हजार और तृतीय स्थान पाने वाले को 40 हजार रुपये से सम्मानित किया जाएगा।
प्रतियोगिता में रखे गए है चार राउंड
इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में चार राउंड रखे गए है, जिनमें प्रश्नोतरी, एक्टिविटी, विज्युअल, और रेपिड फायर राउंड शामिल है। पहले राउंड में संबंधित विषयों से जुड़े प्रश्नों को विद्यार्थियों के समक्ष रखा जाएगा, जिनका सही उत्तर देना होगा। दूसरे राउंड में विभिन्न एक्टिविटी कर बच्चों से प्रश्न पूछे जाएंगे। इसी प्रकार तीसरे राउंड में विषय से संबंधित तस्वीर दिखाकर बच्चों से सवाल किए जाएंगे तो चौथे राउंड में रासायनिक तत्वों से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे।
विज्ञान संकाय से जुड़े बच्चों के लिए यह बेहतरीन मौका है। अब तो शिक्षा विभाग भी जोनल स्तर पर अव्वल रहने वाले विद्यार्थी को 20 हजार और राज्य स्तर पर प्रथम रहने वाले विद्यार्थियों को 60 हजार रुपये से सम्मानित किया जाएगा। इन प्रतियोगिता के केवल एक ही मकसद है कि अधिक से अधिक बच्चों को विज्ञान विषय से जोड़ना- मिनी आहुजा, डिप्टी डीईओ, शिक्षा विभाग।
www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in Haryana education news & (Recruitment , vacancy , job news)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment