10th Hindi Sanskrit pass fail formula

सभी सम्बन्धित को सूचित किया जाता है कि सैकण्डरी के वर्तमान पास फार्मूले अनुसार, सैकेण्डरी परीक्षा में यदि किसी परीक्षार्थी द्वारा छठे विषय के रूप में संस्कृत विषय लिया हुआ है और वह इस विषय में उत्तीर्ण है, लेकिन हिन्दी विषय में अनुत्तीर्ण रहता है तो उस स्थिति में संस्कृत विषय अनुत्तीर्ण हिन्दी विषय का स्थान ले लेता हैं, जिससे उस छात्र को पास फार्मूले अनुसार सैकेण्डरी परीक्षा में उत्तीर्ण घोषित कर दिया जाता है। इस स्थिति में संबंधित परीक्षार्थी को कक्षा 11वीं/ 12वीं में प्रवेश के लिए हिन्दी विषय उत्तीर्ण करने की आवश्यकता नहीं होती है।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.