अम्बाला. हरियाणा में हिंदी, अंग्रेजी, राजनीतिक शास्त्र व इतिहास विषयों की अध्यापक भर्ती पहले ही सवालों के घेरे में है। अब सामाजिक अध्ययन (एस.एस) शिक्षक की भर्ती पर भी सवाल खड़ा हो गया है। आरटीआई के माध्यम से जानकारी पाने के बाद अम्बाला निवासी मदन लाल ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के मुख्य सचिव को इस बारे में शिकायत भेजी है। मुलाना के गांव नहौनी निवासी मदनलाल ने 27 मार्च, 2011 को एसएस टीचर पद के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट दिया था। 5 अप्रैल, 2011 को परिणाम घोषित हुआ, जिसमें किसी भी कैटेगरी के कट ऑफ नंबर नहीं दिखाए गए। मदन को इस टेस्ट में पास होने की पूरी उम्मीद थी, लेकिन कट ऑफ में नंबर नहीं आया। इस पर मदन, जो एससी कैटेगरी से हैं, ने 16 जून, 2011 को आरटीआई के माध्यम से आयोग से तीन सवाल पूछे। पहला, रोल नंबर 016806 (मदनलाल) को इस टेस्ट में कितने नंबर प्राप्त हुए। दूसरा, एससी वर्ग में पास हुए अंतिम परीक्षार्थी के कुल कितने अंक
Showing posts with label अब एस.एस शिक्षक की भर्ती में भी घपलेबाजी. Show all posts
Showing posts with label अब एस.एस शिक्षक की भर्ती में भी घपलेबाजी. Show all posts
Subscribe to:
Posts (Atom)