शिक्षा विभाग में जाएंगे पंचायतराज के तीन हजार शिक्षक

बीकानेर/जोधपुर. पंचायतराज प्रारंभिक शिक्षा से करीब तीन हजार शिक्षकों को शिक्षा विभाग में भेजा जाएगा। माध्यमिक सेटअप में इन शिक्षकों को समायोजित करने के लिए रिक्त पदों की सूची प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय को भेजी गई है।

पंचायतराज प्रारंभिक शिक्षा से वरीयता के आधार पर शिक्षकों को माध्यमिक सेटअप में लेने के प्रयास वर्षो से चल रहे हैं।

वर्ष 2005 में राज्य सरकार ने 75 के बजाय सौ प्रतिशत शिक्षकों को शिक्षा विभाग में लेने के आदेश जारी किए थे। उसके आधार पर वर्ष 2007 में वरीयता तैयार की गई। उसके बाद वर्ष 2009 और 2011 में इन शिक्षकों को माध्यमिक सेटअप में लेने के आदेश जारी हो चुके हैं।

माध्यमिक सेटअप में इन शिक्षकों को तृतीय श्रेणी अध्यापकों के रिक्त पदों पर लगाया जाएगा। उधर, पंचायत राज प्रारंभिक शिक्षा में इतने ही पद रिक्त होने पर नई भर्ती की जा सकेगी। शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेश मंत्री रवि आचार्य का कहना है कि बार- बार मार्ग दर्शन मांगने की प्रवृत्ति के कारण इस कार्य में अनावश्यक विलंब किया जा रहा है। राज्य सरकार इस संबंध में स्पष्ट निर्देश जारी कर चुकी है।

इस बार ट्राईसिटी में नहीं होगा एआईईईई का सेंटर, ऑनलाइन होगी परीक्षा

चंडीगढ़. ट्राईसिटी के हजारों स्टूडेंट्स को वर्ष 2012 में ऑल इंडिया इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम (एआईईईई)अब ऑनलाइन ही देना होगा। ट्राईसिटी में ऑफलाइन एग्जाम के लिए कोई भी सेंटर नहीं बनाया गया है।

ऑनलाइन एग्जाम की सुविधा सीबीएसई ने वर्ष 2011 में भी दी थी। तब ट्राईसिटी से 10 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स ने ऑफलाइन एग्जाम दिया था, जिसके लिए ट्राईसिटी में 24 सेंटर बनाए गए थे। 5000 से अधिक ने ऑनलाइन एग्जाम दिया था।

सीबीएसई के रीजनल डायरेक्टर आरजे खांडेराव का कहना है कि रोजमर्रा की जिंदगी कंप्यूटर से जुड़ी है, ये नई तकनीक है इससे स्टूडेंट्स को काफी फायदा होगा। वहीं सीबीएसई की काउंसलर और डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 15 की प्रिंसिपल डॉ. राकेश सचदेवा का कहना है कि ट्राईसिटी के स्टूडेंट्स इस तकनीक से अच्छी तरह वाकिफ हैं, इसलिए उन्हें एग्जाम के लिए कहीं जाने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। जहां तक ऑफलाइन सेंटर की बात है, तो इनकी जरूरत वहीं पर (ग्रामीण क्षेत्रों) ज्यादा है जहां पर ये तकनीक पूरी तरह से नहीं उपलब्ध है।

डाइट से जेबीटी पर पहले मिलेगी नौकरी

शिमला. प्रदेश सरकार की तरफ से चलाए जा रहे जिला प्रशिक्षण एवं अध्ययन संस्थानों (डाइट) से ट्रेनिंग करने वाले उम्मीदवारों को नौकरी में प्राथमिकता दी जाएगी।

इसके बाद पद खाली होने पर ही प्राइवेट कॉलेजों से ट्रेनिंग प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को मौका दिया जाएगा। ऐसे में सरकार की तरफ से निकाले गए जेबीटी के 1293 पदों को डाइट से प्रशिक्षित उम्मीदवारों से भरा जाएगा।

अभी डाइट से करीब 1461 और प्राइवेट कॉलेजों से 800 उम्मीदवारों ने वर्ष 2008-10 की अवधि में ट्रेनिंग ली है। डाइट और प्राइवेट कॉलेजों में ट्रेनिंग करने वाले उम्मीदवार एक साथ टेस्ट में बैठे थे, लेकिन नौकरी के मामले में सीधे सरकारी संस्थानों से ट्रेनिंग करने वालों को नौकरी मिलेगी। इसके लिए सरकार अलग से मंजूरी देगी। हालांकि सरकार के इस निर्णय से प्राइवेट प्रशिक्षुओं में रोष है।

साझा वरीयता सूची नहीं

डाइट और प्राइवेट कॉलेजों में एक साथ ट्रेनिंग करने वाले उम्मीदवारों की वरीयता साझा वरीयता सूची नहीं बनेगी। इससे प्राइवेट कॉलेजों से ट्रेनिंग प्राप्त करने वालों को बाद में ही नौकरी मिल पाएगी। हालांकि सरकार ने स्पष्ट किया है कि जेबीटी के पद खाली होते ही प्राइवेट कॉलेज के प्रशिक्षुओं को नौकरी दी जाएगी, मगर प्राथमिकता डाइट से ट्रेनिंग करने वालों को ही मिलेगी।

सबको मिलेगी नौकरी

एलीमेंटरी एजूकेशन के डायरेक्टर राजीव शर्मा ने स्पष्ट किया कि सभी प्रशिक्षणार्थियों को चरणबद्ध तरीके से नौकरी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि डाइट से ट्रेनिंग प्राप्त प्रशिक्षुओं को नौकरी मिलने के तुरंत बाद प्राइवेट कॉलेज वालों को भी जेबीटी शिक्षक रखा जाएगा।

कोर्ट जाने की तैयारी

स्टेट प्राइवेट जेबीटी ट्रेनी टीचर्स एसोसिएशन ने डाइट और प्राइवेट कॉलेजों से ट्रेनिंग करने वालों की साझा वरीयता सूची न बनाए जाने पर आपत्ति जताई है।

एसोसिएशन के प्रधान मकालू वर्मा सहित अन्य पदाधिकारियों का आरोप है कि ऐसा करना नियमों के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर एसोसिएशन कोर्ट की शरण में भी जा सकती है। उन्होंने उम्मीद जताई कि सरकार अपने निर्णय पर फिर से विचार करेगी। उन्होंने कहा कि जब डाइट और प्राइवेट कॉलेजों के लिए एक साथ टेस्ट हुआ था तो वरीयता सूची को भी साझा बनाया जाना चाहिए। इससे उनके हितों को नुकसान होगा। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षुओं ने कभी भी सरकार का विरोध नहीं किया है, लेकिन जब उनके हितों की अनदेखी की जा रही है तो मजबूरन उनको आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा।

आवेदन फार्म रद किए जाने के विरोध में उम्मीदवारों ने शुक्रवार को मुख्यालय पर नारेबाजी

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड प्रशासन द्वारा एचटेट के आवेदन फार्म रद किए जाने के विरोध में उम्मीदवारों ने शुक्रवार को मुख्यालय पर नारेबाजी की। इस दौरान सुरक्षा कर्मियों के साथ भी तीखी बहस हुई। उम्मीदवारों ने मांग की कि उन्हें बोर्ड प्रशासन एक और मौका दे, ताकि वे एचटेट में बैठ सकें। नारेबाजी कर रहे राजेश कुमार, किरण, सुनीता, रोहतक, पूजा, पूनम, गुरदीप सिंह सहित अनेक उम्मीदवार शुक्रवार को स्थानीय शिक्षा बोर्ड मुख्यालय पर पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाया कि जानबूझ कर बोर्ड प्रशासन द्वारा उन्हें तंग किया जा रहा है। कुछेक उम्मीदवारों ने यह भी आरोप लगाया कि उन्होंने एक आवेदन फार्म भरा था, लेकिन बोर्ड अधिकारी उन पर एक से अधिक फार्म भरने का आरोप लगा रहे हैं।

punjab revised pay teachers


List of candidates called for selection process for the Aarohi Schools

List of candidates called for selection process as per schedule
for PGT (Subject) for the Aarohi Schools, Haryana. This list may not
be considered as the list of eligible candidates. All candidates are
requested to bring the original documents, including the TET
qualifying certificate for scrutiny on the prescribed date.
Candidates, who do not show their original documents and submit
attested copies, will not be allowed to appear before the selection
committee.
mentioned in the remarks column against the names. Failing
to remove the discrepancies mentioned in the remarks column,
you would not be allowed to appear before the selection
committee
The selection process shall be conducted at
Educational Research and Training (SCERT) Opposite
Panchayat Bhawan, Sohna Road, Gurgaon-122001, 10:00am
onwards
All candidates are requested to refer to the remarks.State Council ofon the following dates:
Date Post
(Click on post to view the list)
October 31, 2011
Principal
PGT Hindi
PGT Physics
PGT Chemistry
PGT Political Science
PGT Commerce
November 01, 2011
PGT Computer Science
PGT Mathematics
PGT Geography
PGT Music
PGT Urdu
PGT Punjabi
November 02, 2011
PGT English
PGT Economics
PGT Fine Arts
PGT Sanskrit
PGT History
PGT Biology
PGT Physical Education
Queries may be addressed to:
B.R. Vats, Joint Director (Children)
O/o Director Secondary Education, Haryana
Plot No. 1B, 2
Landline: 0172-2560113; Mobile 09416793136

click here for detail
nd Floor, Shiksha Sadan, Sector-5, Panchkula

DEPUTATION REQUIREMENT IMPLEMENTATION OF SAAKSHAR BHARAT MISSION

1. The department intends to provide mission coordinators at
District Education Offices to implement Saakshar Bharat
Programme in Bhiwani, Faridabad, Fatehabad, Gurgaon,
Mahendergarh, Sirsa district.
Requirement is as follows: - One Lecturer per district
2. Eligibility –
a. Post graduate in any subject with minimum 60% marks
b. Consistent good academic record
c. Proficiency in teaching in English and Hindi medium.
d. Good writing skills in English & Hindi.
e. Conversant in IT skills and effective use of technology as
a tool for learning.
3. Interested staff i.e. Lecturers may kindly apply to Director
Secondary Education on email at
attach detailed bio-data/curriculum-vitae along with the
deputation request.
slmahry@gmail.com. Kindly
4. Offer open till 15
th November 2011.
5. For details of the Saakshar Bharat Mission visit website
www.saaksharbharat.nic.in
DIRECTOR SECONDARY EDUCATION
HARYANA, PANCHKULA

एचटेट में परीक्षार्थियों को करने होंगे दो बार हस्ताक्षर

भिवानी, मुख्य संवाददाता : हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा की पवित्रता बनाए रखने के लिए शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक दी है। परीक्षा को सफल बनाने के लिए पहली बार प्रदेश के तीनों विश्वविद्यालय व माध्यमिक शिक्षा विभाग भी जुट गए हैं। साथ ही बोर्ड प्रशासन ने परीक्षार्थियों से दो बार हस्ताक्षर कराने का निर्णय लिया है। सूत्र बताते हैं कि एचटेट परीक्षा के दौरान गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय हिसार, महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र तथा माध्यमिक शिक्षा विभाग के करीब ढाई सौ अधिकारी व कर्मचारी भी ड्यूटी देंगे। हर परीक्षा केंद्र में 310 परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था होगी। एक परीक्षा केंद्र की निगरानी के लिए 2 जेसीओ, एक उपायुक्त कार्यालय का प्रतिनिधि तैनात होगा। प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारी भी निगरानी रखेंगे। इनके अलावा 20 आरएएफ तथा 20 प्रश्नपत्र उड़नदस्ते भी कड़ी निगरानी रखेंगे। परीक्षा के लिए पूर्व सैनिकों को भी तैनात किया जा रहा है। फर्जी परीक्षार्थियों की धरपकड़ के लिए उत्तरपुस्तिका में पहली बार दो बार हस्ताक्षर करने का प्रावधान किया गया है। पहली बार परीक्षा शुरू होते ही और दूसरी बार परीक्षा समाप्त होते ही हस्ताक्षर करने होंगे। जेसीओ परीक्षार्थी के परीक्षा केंद्र में प्रवेश करते ही उसके फोटो का मिलान करेंगे। पूर्व की भांति इस बार भी पांच प्रकार के ही प्रश्न पत्र दिए जाएंगे। जाहिर है कि एचटेट की पवित्रता को बचाने के लिए बोर्ड प्रशासन का चक्रव्यूह काफी कारगर साबित हो सकता है। शिक्षा बोर्ड के सचिव शेखर विद्यार्थी ने इसकी पुष्टि की है।

HTET पांच हजार आवेदन रद

भिवानी, मुख्य संवाददाता : शिक्षक पात्रता परीक्षा में भी मुन्नाभाई दौड़ में हैं। मनचाहे स्टेशन दिलाकर पास कराने के दावे करने वाले दलालों के फेर में फंसे उम्मीदवारों ने एक से अधिक आवेदन कर डाले। अब तक ऐसे करीब पांच हजार बोगस आवेदन फार्मो की पहचान कर इन्हें रद कर दिया गया है। मजेदार बात यह है कि सैकड़ों लोगों ने तो तीन से अधिक आवेदन जमा कराए थे। सूत्र बताते हैं कि एचटेट के लिए उम्मीदवारों ने किसी में अपने नाम में मामूली सा फेरबदल कर दिया तो किसी ने किसी अन्य की फोटो चस्पा कर दी। कई आवेदनों में लड़के ने लड़की का फोटो अपने आवेदन पर चस्पा दिया। इस पर शिक्षा बोर्ड प्रशासन को शक हुआ तो छानबीन का कार्य शुरू किया गया। इस दौरान अब तक पांच हजार ऐसे बोगस आवेदन फार्मो की पहचान हो चुकी है। हो सकता है कि यह आंकड़ा दस हजार तक पहुंच जाए। बोर्ड प्रशासन ने इन सभी बोगस आवेदन फार्मो को रद कर सूचना बोर्ड की वेबसाइट पर डाल दी है। साथ ही लिखा है कि संबंधित उम्मीदवारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की भी तैयारी की जा रही है। जल्द ही उनके खिलाफ पुलिस में प्राथमिकी भी दर्ज कराई जा सकती है। एचटेट के लिए पूरे प्रदेश के चार लाख 70 हजार से अधिक आवेदन आए थे। इस बारे में बोर्ड सचिव शेखर विद्यार्थी ने कहा कि जांच का कार्य चल रहा है। इस तरह की गड़बड़ी वाले आवेदनों को रद किया जा रहा है।

Provisional Seniority List of Lecturers (School Cadre) as on 01.10.2011

seniority list from sr no 1 to 8442


click here for merit list of lecturer

आरोही विद्यालयों में नयी शिक्षकों की भर्ती पात्र अध्यापक संघ कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगा।

भिवानी, 22 अक्तूबर (हप्र)। प्रदेश में मॉडल स्कूल की तर्ज पर बनाए जा रहे आरोही विद्यालयों में नयी शिक्षकों की भर्ती में हरियाणा सरकार व शिक्षा विभाग की नियमावली की कथित अनदेखी के विरोध में हरियाणा पात्र अध्यापक संघ कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगा।
यह बात हरियाणा राजकीय पात्र अध्यापक संघ प्रदेशाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा ने प्रदेश स्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि आरोही स्कूल शिक्षक भर्ती में दस जमा दो व स्नातक कक्षा में साठ फीसदी व स्टेट परीक्षा में पचास प्रतिशत अंकधारक को आवेदन करने के लिए योग्यता जारी की गई है। सरकार का यह कदम ग्रामीण क्षेत्र के डिग्रीधारी शिक्षकों के साथ अन्याय है जबकि सरकार प्रत्येक पात्रता उतीर्ण करने वाले को अध्यापक भर्ती में योग्य मान रही है। प्रदेश सरकार की पात्र अध्यापकों के साथ की जा रही नाइंसाफी से उनमें सरकार के प्रति गहरा रोष व्याप्त है। उन्होंने कहा कि प्रदेश पात्र अध्यापक संघ मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री से आरोही स्कूलों में की जा रही नई भर्ती में पूरी निष्पक्षता बरतने व नियमों में शिक्षा विभाग द्वारा लागू नियमावली को सही ढंग से लागू करने की मांग करेगा।
बैठक में उनके अलावा प्रदेश उपाध्यक्ष अर्चना सुहासिनी, महासचिव सुनील यादव, सहसचिव अनील अहलावत, प्रचार सचिव प्रेम अहलावत, जिलाध्यक्ष राजेश धारवाणबास, विनोद सोलंकी इत्यादि मौजूद थे।

See Also

Education News Haryana topic wise detail.