Patwarisalary hike

पटवारी के वेतन में बढ़ोतरी हुई 

Play achool, Balwatika, 1st class age

NEP-2020 की अनुपालना में Early Childhood Care & Education औपचारिक पूर्व प्राथमिक शिक्षा को लागू करने के संदर्भ में।

उपरोक्त विषय के संदर्भ में उल्लेख है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 की अनुपालना में राज्य में औपचारिक पूर्व प्राथमिक शिक्षा आरंभ हो गयी है तथा 5 वर्ष की आयु के विद्यार्थियों के लिए बालवाटिका-3 की कक्षाएं स्कूलों में संचालित है। महिला एवं बाल विकास विभाग हरियाणा द्वारा 2404 स्कूलों में आंगनवाड़ी केन्द्र संचालित है जिनमें 3 वर्ष से 5 वर्ष तक के बच्चों के लिए बालवाटिका-1 और बालवाटिका-2 की व्यवस्था की जा रही है तथा पूर्व प्राथमिक शिक्षा को औपचारिक रूप से धरातल पर लाने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग के साथ अनेक सांझे प्रयास किए जा रहे है। इसी श्रृंखला में विभाग द्वारा निम्न निर्णय लिए गए हैं:-

1. सभी Co-located आंगनवाड़ी अर्थात ऐसे प्ले स्कूल जो विद्यालयों में संचालित हैं वहां पर समुचित व्यवस्था की जाए तथा विद्यालयों में उपलब्ध बिजली व्यवस्था, पेयजल सुविधा, शौचालय, खेल का मैदान इत्यादि सुविधाओं को WCD की आंगनवाड़ी केन्द्रों के साथ सांझा किया जाए।

2. आंगनवाडी केन्द्रों में पढ़ने वाले बच्चों को पठन-पाठन में वांछित शैक्षणिक सहयोग देने हेतु विद्यालय मुखिया द्वारा उक्त केन्द्रों में कार्यरत संचालिकाओं को सहायता प्रदान की जाए। उन्हें वांछित मार्गदर्शन प्रदान किया जाए। विशेषकर शैक्षणिक मामलों में पाठ्यचर्या, पाठयक्रम, पाठयपुस्तकें, पाठ्य

सामग्री, TLM, सहायक सामग्री यदि समुचित मात्रा में उपलब्ध है तो सांझी की जाए।

3. राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुसार हरियाणा राज्य में पहली कक्षा में नामांकन की आयु 01 अप्रैल, 2024 से 6 वर्ष कर दी गई है तथा 5 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुके विद्यार्थी विद्यालय शिक्षा विभाग

Office: Shiksha Sadan, Sector 5, Panchkula, Haryana 134109 (India) - Tel: 91(0172)-2560246 Fax: 91(0172)-2560253 कार्यालय शिक्षा सदन सैक्टर-1) (0172)

Directorate of School Education /

विद्याविभाि

द्वारा सभी विद्यालयों में संचालित बाल वाटिका-3 में दाखिल होंगे। पाँच वर्ष से कम आयु के विद्यार्थी WCD के प्ले स्कूल का भाग रहेंगे।

अतः आपसे आग्रह किया जाता है कि पूर्व प्राथमिक शिक्षा के लिए सभी निर्देशों की समुचित अनुपालन सुनिश्चित करें तथा WCD विभाग की Co-Located प्ले स्कूलों के संदर्भ में मांग का समुचित समाधान करने का प्रयास करें।

Maternity Leave, Medical Base CCL And Other Leave

Maternity leave, मेडिकल आधार पर CCL या अन्य छुट्टी लेने के लिए प्राइवेट हॉस्पिटल के डॉक्टर (MBBS या BAMS )का मेडिकल भी वैलिड है- DSE, शिक्षा विभाग हरियाणा  द्वारा RTI से प्राप्त सूचना 

CTET EXAM DATE 2024

CTET : 21 जनवरी को होगी CTET परीक्षा ।

Haryana Mdm cook Ayushmaan yojna

कुक-कम-हेल्पर को आयुष्मान भारत चिरायु में पंजीकृत करने बारे ....5 लाख तक मुफ्त इलाज होगा।

HTET Answer key

एचटेट  परीक्षा-2023 की ड्राफ्ट उत्तरकुंजी बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड,04 दिसम्बर से 06 दिसम्बर सायं 05:00 बजे तक दर्ज होगी ऑनलाइन आपत्ति

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ० वी.पी.यादव एवं सचिव सुश्री ज्योति मित्तल, ह.प्र.से. ने आज यहां बताया कि बोर्ड द्वारा 02 दिसम्बर व 03 दिसम्बर, 2023 को आयोजित करवाई गई हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) लेवल-1 (पीआरटी), लेवल-2 (टीजीटी) व लेवल-3 (पीजीटी) से सम्बन्धित सभी विषयों की ड्राफ्ट उत्तरकुंजी बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर 03 दिसम्बर, 2023 को सांय से सार्वजनिक कर दी गई है। 
उन्होंने बताया कि यदि किसी अभ्यर्थी को प्रश्र-पत्र बुकलेट में दिए गए किसी भी प्रश्र या उत्तरकुंजी में दिए गए किसी भी प्रश्र के उत्तर (विकल्प) के बारे में कोई आपत्ति है, तो इस सम्बन्ध में पूर्ण तथ्यों/प्रमाणों सहित 04 दिसम्बर से 06 दिसम्बर, 2023 सायं 05:00 बजे तक निर्धारित शुल्क 1000/- रूपये प्रति प्रश्र अनुसार जमा करवाते हुए अपनी आपत्ति बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए पोर्टल पर ऑनलाइन दर्ज करवा सकते हैं। उन्होंने आगे बताया कि यदि किसी प्रश्र के सम्बन्ध में दर्ज करवाई गई आपत्ति सही पाई जाती है तो ऐसी स्थिति में उस प्रश्र के लिए जमा करवाया गया शुल्क अभ्यर्थी को परीक्षा परिणाम घोषित होने से तीन मास के अन्दर-अन्दर अभ्यर्थी द्वारा उपलब्ध करवाए गए बैंक खाते में वापिस (Refund) कर दिया जाएगा।
बोर्ड सचिव ने बताया कि प्रश्र-पत्र व उत्तरकुंजी के सम्बन्ध में 06 दिसम्बर, 2023 सायं 05:00 बजे के पश्चात् किसी भी माध्यम से प्राप्त होने वाली आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जाएगा तथा बिना किसी नोटिस के आपत्ति अस्वीकृत कर दी जाएगी।

HKRN Teacher Bharti Haryana

Pre school teacher bharti Haryana

हरियाणा में होगी प्री-स्कूल शिक्षक भर्ती, आवेदन 20 दिसंबर से शुरू ।

Haryana school December Holidays

हरियाणा के राजकीय विद्यालयों में दिसंबर माह के अवकाश


03 दिसंबर: रविवार
09 दिसंबर: दूसरा शनिवार
10 दिसंबर: रविवार
17 दिसंबर: रविवार
24 दिसंबर : रविवार
25 दिसंबर : क्रिसमस (सोमवार)
31 दिसंबर: रविवार

विद्यालय समय : 9:30 से 3:30pm

Sports school Rai Sonipat

KUK PhD admission

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र, पीएचडी प्रवेश सूचना, शैक्षणिक सत्र 2023-24

See Also

Education News Haryana topic wise detail.