चंडीगढ़, जाब्यू : प्रदेश सरकार ने अपने ऐसे सरकारी कर्मचारी, जिनकी वार्षिक वेतनवृद्धि फरवरी से जून, 2006 के बीच देय थी, को एकमुश्त राहत के तौर पर पूर्व संशोधित वेतनमान में 1 जनवरी, 2006 को एक वृद्धि प्रदान करने का निर्णय लिया है। तत्पश्चात उन्हें 1 जुलाई, 2006 को संशोधित वेतनमान में अगली वृद्धि मिलेगी। प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि पात्र कर्मचारियों का वेतन तदनुसार फिर से निर्धारित किया जाएगा। इन दिशा-निर्देशों के तहत वेतन निर्धारित करने के लिए जो सरकारी कर्मचारी, जो 1 जनवरी, 2006 को पूर्व संशोधित वेतनमान में दक्षता-रोध (ईबी) पर अपना वेतन प्राप्त कर रहे थे उन्हें ईबी पार कर चुके माना जाएगा। सभी वित्तायुक्तों, विभाग अध्यक्षों, मंडल आयुक्तों, उपायुक्तों को निर्देश दिया जा चुका है।www.teacherharyana.blogspot.in