Showing posts with label COLLEGE. Show all posts
Showing posts with label COLLEGE. Show all posts

Recruitment of Asstt Professor in DAV colleges of Haryana

DAV management committee invites the application for the regular post of Asstt. Proffer in various colleges of Haryana with in 21 days of publication of this Advertisement i.e. 22 july 2015
post vacant for Asstt professor are 
Chemistry, Mathematics,  Commerce, English , Sanskrit, Psychology, Zoology, Hindi....etc

कॉलेज शिक्षक भी करेंगे शोधार्थियों का निर्देशन

इस साल पीएचडी में दाखिला लेने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। अब छात्र कॉलेज में कार्यरत शिक्षकों के दिशा-निर्देशन में भी पीएचडी कर सकेंगे। शोध कराने वाले शिक्षकों की कमी से जूझ रहे कुवि प्रशासन ने इस बार यूनिवर्सिटी कॉलेज के शिक्षकों को भी शोध कराने की शिक्षकों की मांग को मान लिया है। इस नियम को कुवि की कार्यकारिणी परिषद ने भी पास कर दिया है। कई सालों से कुवि प्रशासन विभागों में शिक्षकों की कमी से जूझ रहा है। इस कारण कई विभागों में इस बार पीएचडी में दाखिले मुश्किल हो गए थे, क्योंकि शिक्षकों के पास पीएचडी की सीटें ही नहीं बची थी। इस कमी को दूर करने लिए कुवि प्रशासन ने विश्वविद्यालय स्थित यूनिवर्सिटी कॉलेज के शिक्षकों को भी शोध कराने का अधिकार दे दिया है। कुवि शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. प्रदीप चौहान ने बताया कि कुवि कुलपति ने शिक्षकों की मांग को मान लिया है। उन्होंने बताया कि कुवि प्रशासन ने यह फैसला विद्यार्थियों के हित में लिया है। कुवि के कार्यकारिणी परिषद सदस्य डॉ. भगवान सिंह का कहना है कि यह फैसला परिषद ने पिछली बार हुई परिषद की बैठक में लिया था।

अब 70 वर्ष तक की उम्र तक भी पढ़ा सकेंगे कॉलेज प्राध्यापक

भिवानी,13 जून (हप्र)। सिरसा की चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के कुलपति केसी भारद्वाज ने कहा कि कॉलेज में पढऩे वाले बच्चों की शिक्षा को ओर अधिक बेहतर बनाने के लिए अब 70 वर्ष तक की उम्र तक वे लोग कॉलेज में पढ़ा सकेगें, इसके लिए वे नई योजना लेकर आ रहे है सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद इसे लागू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इससे वे लोग बच्चों को पढ़ा पाएगें जिन्हें शिक्षा के बारे में ज्यादा ज्ञान है। उन्होंने बताया कि इसके लिए उनकी सेहत का ठीक होना जरुरी होगा। भारद्वाज ने कहा कि जिन कॉलेजो का रिजल्ट उत्साहजनक नहीं आया हेै उन्हें सी कैटेगरी में डालकर उन्हें भी नोटिस दिया जाएगा।
कुलपति केसी भारद्वाज आज भिवानी के लोक निर्माण विश्राम गृह में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए सरकार के साथ वे भी प्रयास कर रहे है ताकि शिक्षा में हरियाणा प्रदेश अपना नाम कमा सकें। उन्होंने कहा कि बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके इसके लिए वे नई योजना लेकर आ रहे है। इस योजना के तहत जिन कॉलेज प्राध्यापकों का स्वास्थ्य ठीक है वे लोग 70 वर्ष तक बच्चों को शिक्षा दे सकेंगें। इसके लिए सरकार के पास अनुमति के लिए पत्र भेजा गया है। कुलपति ने कहा कि बच्चों को उच्चतर शिक्षा व रोजगारमुखी शिक्षा देने के लिए देवीलाल विश्वविद्यालय नए कोर्स चला रहा है। उन्होंने बताया कि अब पांच वर्ष की एलएलबी के लिए भी बच्चों को दूसरे प्रदेशों में नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही इको, फिजिक्स की पढ़ाई भी यहीं पर ही हो सकेगी।
केसी भारद्वाज ने कहा कि शिक्षा का रोजगारोन्मुखी होना अति आवश्यक है। उनसे प्रदेश में खोले गए विभिन्न कॉलेजो की मनमानी फीस के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि सरकार ने एक नई कमेटी बना दी है। जो कॉलेजों की फीस पर भी निगरानी रखेगी कि कोई अधिक फीस न वसूले।

See Also

Education News Haryana topic wise detail.