Showing posts with label Thumb Impression of JBT Tr. Show all posts
Showing posts with label Thumb Impression of JBT Tr. Show all posts
Jbt 2011 thumb impression case
जूनियर बेसिक टीचर (जेबीटी) शिक्षक भर्ती मामले में स्टेट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो ने सोमवार को अपनी आधी-अधूरी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी। हालांकि ब्यूरो और शिक्षा विभाग ने अभी रिपोर्ट का खुलासा नहीं किया है। लेकिन बताया गया है कि 8400 में से 5400 शिक्षकों की अंगूठा निशानी का मिलान कर लिया गया है। इनमें से ज्यादा के अंगूठा निशान मैच नहीं हुए हैं। पूरी रिपोर्ट देने के लिए ब्यूरो और सरकार ने हाईकोर्ट से कुछ और समय मांगा है। हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा में ज्यादातर अभ्यर्थियों ने अपनी जगह किसी दूसरे को बिठाकर परीक्षा पास कर ली थी। शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि सरकार मामले को दबा रही है। इस मामले में पंजाब-हरियाणा उच्च न्यायालय में सोमवार को सुनवाई तय थी। इसी दिन सरकार की ओर से अंगूठा निशानी की जांच रिपोर्ट पेश की जानी थी। लेकिन सरकारी वकील ने यह जांच रिपोर्ट पेश ही नहीं की। सरकार की ओर से हाईकोर्ट से और समय मांगा गया। अब इस मामले की सुनवाई 18 दिसंबर को होगी। याचिकाकर्ता के वकील जसबीर मोर ने कहा कि उन्हें शिक्षा विभाग की मंशा पर शक है। जितनी जांच हो चुकी है, कम से कम वह तो अदालत में पेश होनी चाहिए थी। अब इस मामले की अगली सुनवाई 18 दिसंबर को है। शिक्षा विभाग की ओर से उस दिन रिपोर्ट पेश की जा सकती है।
Subscribe to:
Posts (Atom)