Showing posts with label guest teacher. Show all posts
Showing posts with label guest teacher. Show all posts

शिक्षा की खराब स्थिति पर भिड़े संपत सिंह और भुक्कल--नियमित किया जाए या नौकरी में न रखा जाए-


 प्रदेश में शिक्षा की खराब स्थिति पर विधानसभा में कांग्रेस विधायक एवं पूर्व वित्त मंत्री प्रो. संपत सिंह और शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल एक दूसरे से भिड़ गए। संपत सिंह ने शिक्षा की खराब स्थिति पर मंत्री को घेरा तो मंत्री ने उन्हें वास्तविक स्थिति की जानकारी न होने की बात कहकर कठघरे में खड़ा कर दिया।1विवाद संपत सिंह के विधानसभा में दसवीं के खराब परीक्षा परिणाम पर पूछे गए सवाल को लेकर खड़ा हुआ। उन्होंने कहा कि दसवीं का खराब रिजल्ट सिर्फ सरकारी स्कूलों में ही है, जबकि यह परीक्षा निजी स्कूलों के बच्चों ने भी दी है। आठवीं का बोर्ड न सिर्फ सरकारी स्कूलों, बल्कि निजी स्कूलों के बच्चों के लिए भी खत्म हुआ है। संपत ने राज्य में शिक्षकों के खाली चल रहे पदों का जिक्र करते हुए कहा कि करीब तीस हजार पद रिक्त पड़े हैं। कहीं स्कूलों में बच्चे तो कहीं टीचर नहीं हैं। आरोही स्कूलों में शिक्षक नियुक्त नहीं हो पाए हैं। बच्चों को मिड डे मील का साफ सुथरा भोजन नहीं मिलता। संपत सिंह ने शिक्षा निदेशकों की बार-बार होने वाली बदली पर भी सवाल उठाए।

मुख्याध्यापक को एक अतिथि अध्यापक ने बंधक बना लिया

 लाडवा (कुरुक्षेत्र) : खंड के गादली गांव के राजकीय माध्यमिक स्कूल के मुख्याध्यापक को एक अतिथि अध्यापक ने बंधक बना लिया। इसके बाद सूचना पर जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर अतिथि अध्यापक को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया।1 मंगलवार को राजकीय माध्यमिक विद्यालय गादली में सुबह की प्रार्थना सभा में स्कूल के मुख्याध्यापक सूरजभान व अतिथि अध्यापक विजय कुमार में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और उसके बाद वह अतिथि अध्यापक वहां से फरार हो गया। दोपहर बाद लगभग 2 बजे वह शराब के नशे में धुत होकर आया और मुख्याध्यापक के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगा। वह उन्हें धकेलते हुए एक कमरे में ले गया

See Also

Education News Haryana topic wise detail.