Showing posts with label mdu. Show all posts
Showing posts with label mdu. Show all posts

MDU-दूरस्थ शिक्षा के कोर्स शुरू करने पर मुहर



6 कुलपति एचएस चहल के नेतृत्व में हुई पहली मीटिंग


Click here to enlarge image
 रोहतक : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय की शैक्षणिक परिषद (एसी) की शुक्रवार को आयोजित 172वीं बैठक में जमकर हंगामा हुआ। आखिरकार मदवि में सत्र 2013-14 से दूरस्थ शिक्षा पाठय़क्रम प्रारंभ करने की योजना सहित अधिकतर प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई। इसके अलावा डीडीई के पाठय़क्रम दोबारा प्रारंभ करने संबंधित अधिनियम तथा सिलेबस एवं प्रवेश प्रक्रिया को भी शैक्षणिक परिषद ने मोहर लगा दी है। 1मदवि के कुलपति एचएस चहल की अध्यक्षता में आयोजित शैक्षणिक परिषद की बैठक में 59 प्रस्तावों पर विचार किया गया। परिषद ने विभिन्न संकायों में 93 शोधार्थियों के पीएचडी पंजीकरण के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी। साथ ही विभिन्न पाठय़क्रमों की

result out -MDU ROHTAK

MDU Rohtak declared the result of B.A. / B.Sc. / B.Com. (Final) (Annual Scheme) Supplementary Examination.

www.reault.mdurohtak.ac.in

दूरस्थ शिक्षा निदेशालय शुरू करेगा ऑनलाइन कोर्स-रोहतक

रोहतक
एमडीयू के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय (डीडीई) द्वारा ई-गवर्नेंस के तहत शैक्षणिक विस्तारण योजना के अंतर्गत वार्षिक स्कीम, सेमेस्टर स्कीम तथा ऑनलाइन स्कीम के तहत पाठ्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। विशेष रूप से नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के संयुक्त तत्वावधान में बीबीए फाइनेंशियल मार्केट तथा एमबीए फाइनेंशियल मार्केट पाठ्यक्रम प्रारंभ किए हैं।

डीडीई निदेशक प्रो. नरेंद्र कुमार ने बताया कि वर्तमान सत्र से ऑनलाइन पाठ्यक्रम भी शुरू किए गए हैं। इसके तहत ऑनलाइन कैंपस का प्रावधान किया गया है। इसमें बीबीए, एमबीए, बीसीए, एमसीएम, पाठ्यक्रम उपलब्ध रहेंगे। विद्यार्थियों के लिए कॉल सेंटर की भी स्थापना की है। 1860-180-1810 नंबर पर डायल कर कोई भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। दूरस्थ शिक्षा पाठ्यक्रमों के लिए अलग वेबसाइट भी बनाई गई है।

निर्धारित पाठ्यक्रम अवधि में किसी भी कारणवश पाठ्यक्रम नहीं पूरा करने वाले अभ्यर्थियों को पाठ्यक्रम पूरा करने के लिए अतिरिक्त तीन साल का समय भी मिलेगा। वीसी डॉ. आरपी हुड्डा ने कहा कि विश्वविद्यालय का दूरस्थ शिक्षा निदेशालय बेहतरीन शिक्षा प्रदान कर रहा है।

दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के विस्तारण एवं विकास के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। आईटी मैनेजमेंट पाठ्यक्रमों में बिना विलंब शुल्क के 31 अक्टूबर तक प्रवेश लिया जा सकता है, वहीं अन्य यूजी, पीजी पाठ्यक्रमों में 14 नवंबर तक प्रवेश किया जा सकता है।

मार्गदर्शन कैंप आज से

एमडीयू के यूथ सेंटर फॉर स्किल डेवलपमेंट के तत्वावधान में 16 अक्टूबर से सर्विसेज सलेक्शन बोर्ड डिफेंस सíवसेज का मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ होगा। प्रवक्ता ने बताया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 24 अक्टूबर तक जारी रहेगा। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थी स्टूडेंट एक्टीविटी सेंटर में संपर्क कर सकते हैं।

बीटेक में रिक्त सीटों की काउंसिलिंग 11 को

बीटेक में रिक्त सीटों की काउंसिलिंग 11 को

रोहतक & एमडीयू के यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में बीटेक -प्रथम वर्ष (कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग/मैकेनिकल इंजीनियरिंग/सिविल/इलेक्ट्रिकल/ईसीई/बायोटेक) की रिक्त एवं लेफ्ट ओवर सीटों के लिए काउंसिलिंग 11 अगस्त को सुबह 10 बजे होगी। यूआईईटी निदेशक प्रोफेसर एसपी खटकड़ ने बताया कि इस संबंध में 9 अगस्त तक 500 रुपए फीस के साथ आवेदन किया जा सकता है।

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में शुरू होगा नया कोर्स

रोहतक : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) के लोक प्रशासन विभाग में नए सत्र से पंचवर्षीय समेकित एमए (ऑनर्स) लोक प्रशासन कोर्स शुरू होगा। नए कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन 20 जून तक किया जा सकता है। विभाग के अध्यक्ष प्रो. एसएस चाहर ने बताया कि लोक प्रशासन कोर्स संभावनाओं से लबरेज है। सिविल सेवा परीक्षा व अन्य प्रतियोगी परीक्षा के लिए लोक प्रशासन की पढ़ाई अहम है। इसके अतिरिक्त, प्रादेशिक सरकार तथा सार्वजनिक उपक्रम आदि में भी विषय से करियर की संभावनाएं हैं। उन्होंने बताया कि मदवि में शुरू किया गया समेकित कोर्स बारहवीं कक्षा के बाद किया जा सकता है। इस कोर्स के लिए 60 सीटें निर्धारित की गई हैं। कोर्स में प्रवेश के लिए 12वीं कक्षा में 45 प्रतिशत अंक होने चाहिए। विभागाध्यक्ष प्रो. चाहर ने बताया कि एमए (आनर्स) की तीन वर्ष उपरांत स्नातकीय ऑनर्स की डिग्री तथा पांच वर्ष बाद एमए (ऑनर्स) की डिग्री प्रदान की जाएगी।

See Also

Education News Haryana topic wise detail.