Declaration of Results :- Sr.Secondary 29-12-11,Hos 29-12-11 at 8.A.M++पात्र अध्यापक संघ भर्ती करने सहित अपनी लंबित मांगों को लेकरकांग्रेस सरकार से सीधे टकराव के मूड में+++ स्कूलों में खाली पद तुरंत भरने की मांग

Declaration of Results :- Sr.Secondary 29-12-11,Hos 29-12-11 at 8.A.M
\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\ 
भिवानी, 26 दिसंबर (हप्र)। पात्र अध्यापक संघ अब अतिथि अध्यापकों को बाहर कर 35 हजार रिक्त पदों की भर्ती करने सहित अपनी लंबित मांगों को लेकर अब चुप बैठने की बजाए कांग्रेस सरकार से सीधे टकराव के मूड में है। अपनी रणनीति को अंजाम तक पहुंचाने के लिए संघ ने नए पात्र शिक्षकों को संगठन में शामिल करने के लिए अंदरखाते 24 दिसंबर से 10 जनवरी तक प्रदेश स्तर पर सघन जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया है तथा एक लाख शिक्षकों के साथ 15 जनवरी को रोहतक में पात्र अध्यापक उपेक्षा रैली कर सरकार पर दबाव बनाने का पूरा मन बना लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पात्र अध्यापक संघ प्रदेश सरकार से अब तक दो दर्जन बार मंत्री व वित्तायुक्त तक की वार्ता कर चुका है तथा बार-बार अतिथि अध्यापकों को  बाहर कर उनके स्थान पर पात्र अध्यापकों की भर्ती की मांग कर चुका है लेकिन हर बार कोरे आश्वासनों के अलावा उनको कुछ नहीं मिला है। संघ के पदाधिकारी अतिथि अध्यापकों के मुकाबले संख्या बल की कमी  के कारण पहले मात्र सीमित आंदोलन कर सरकार को अपनी मांग से अवगत करवाते रहते थे लेकिन अतिथि अध्यापकों की सुविधाओं में बेतहाशा बढ़ोतरी व पात्र अध्यापकों की संख्या में एक लाख की भागीदारी से अब पात्र शिक्षक संघ ने सरकार से सीधे टकराव का रुख अख्तियार कर लिया है। संघ के पदाधिकारियों का कहना है प्रदेश सरकार एक तरफ तो डिग्रीधारी शिक्षकों से पात्रता परीक्षा आयोजित कर रही है, वहीं दूसरी तरफ उच्च न्यायालय के आदेश व अपने द्वारा दिए गए हल्फनामे पर खरा उतरने में नाकाम साबित हो रही है। प्रदेश के विभिन्न विद्यालयों में मौजूदा समय में 35 हजार अध्यापकों व प्राध्यापकों के पद रिक्त हैं तथा एक लाख से ज्यादा पात्रधारक सड़कों पर बेरोजगार घूम रहे हैं इसीलिए प्रदेश सरकार को तुरंत प्रभाव से इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया आरंभ करनी चाहिए।
उनका मानना है कि वे पिछले तीन वर्षो से शांतिप्रिय अपनी मांग रख रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होने से उनके सामने राज्यस्तर पर बड़ा आंदोलन करने के अलावा कोई चारा नहीं बचा है।
पात्र अध्यापक संघ प्रदेश के मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव एमएस चौपड़ा व शिक्षामंत्री गीता भुक्कल से कई बार वार्ता कर इन अतिथि अध्यापकों को हटा कर स्थायी भर्ती करने की मांग कर चुका है लेकिन  प्रदेश सरकार जानबूझ कर सारे मामले  पर चुप्पी साधे हुए है। उन्होंने कहा कि पात्र अध्यापक संघ ने 24 दिसंबर से अब सभी जिला मुख्यालयों पर सम्मेलन शुरू कर दिए हैं, जिसके तहत नये शिक्षकों को संगठन में शामिल करने व प्रदेश स्तरीय उपेक्षा रैली में एक लाख की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सक्रिय पदाधिकारियों को जिम्मेवारी सौंपी जाएगी। इसी कड़ी में 24 दिसंबर को सिरसा व झज्जर, 25 दिसंबर को फतेहाबाद व हिसार में सफल सम्मेलन हो चुके है तथा कल 27 दिसंबर को कैथल व जींद, 28 दिसंबर को रोहतक व सोनीपत, 29 दिसंबर को पानीपत व करनाल, 2 जनवरी 2012 को यमुनानगर व कुरुक्षेत्रा, 3 जनवरी को अंबाला व पंचकूला, 6 जनवरी को नेहरु पार्क भिवानी, 8 जनवरी को नारनौल व रेवाड़ी, 9 जनवरी को गुडग़ावां व फरीदाबाद, 10 जनवरी को नुह व पलवल में जिला स्तरीय सम्मेलनों का आयोजन किया जाएगा।    इस बारे में पात्र अध्यापक संघ प्रदेशाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा ने कहा कि अतिथि अध्यापकों को बाहर कर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वे न्यायालय के अलावा सड़क पर आंदोलन करेंगे।
\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\
हिसार : हरियाणा मास्टर वर्ग एसोसिएशन की जिला कार्यकारिणी की बैठक क्रांतिमान पार्क में आयोजित की गई। जिला प्रधान रोहताश छाछिया की अध्यक्षता में हुई सभा में मुख्य वक्ता राज्य कोषाध्यक्ष आर्य संजय ने कहा कि स्कूलों में खाली पदों पर पदोन्नति न करके राज्य सरकार निशुल्क व अनिवार्य शिक्षा के अधिकार का हनन कर रही है। उन्होंने कहा कि प्राध्यापक पद पर पदोन्नति के लिए सरकार पात्रता परीक्षा लागू

शिक्षक के रूप में लिया वेतन लौटाएंगे यूपी के मंत्री+++11 अध्यापकों की हालत बिगड़ी

अन्ना हजारे का साथ देने को हरियाणा तैयार
अजय दीप लाठर, अंबाला सशक्त जन लोकपाल के लिए लड़ाई लड़ रहे अन्ना हजारे का साथ देने के लिए प्रदेश के लोग पूरी तरह तैयार हैं। उनके आ ान पर जेल भरने के लिए सोमवार शाम आठ बजे तक साढ़े पांच हजार लोग नाम-पता रजिस्टर्ड करा चुके थे। मंगलवार से मुंबई में अनशन शुरू कर रहे अन्ना हजारे ने कहा है कि अगर केंद्र सरकार ने सशक्त जन लोकपाल पारित नहीं कराया तो जेल भरो आंदोलन चलाया जाएगा, जिसके लिए लोग तैयार रहें। जेल जाने को तैयार लोगों को जेल चलो डॉट काम साइट पर नाम, पता, फोन नंबर दर्ज कराने थे। जेल जाने के लिए सबसे अधिक 788 लोगों ने हिसार जिले से नाम दर्ज कराए हैं, जबकि दूसरे नंबर पर 735 लोग यमुनानगर के हैं। वहीं, सबसे कम मेवात से 21 लोगों ने दर्ज कराए हैं। गुड़गांव व फरीदाबाद के लोगों को एनसीआर जोन में रजिस्टर्ड किया जा रहा है। हालांकि, फरीदाबाद से 22 व गुड़गांव से 24 लोगों ने खुद को हरियाणा के खाते में रजिस्टर्ड किया है, लेकिन फरीदाबाद से 1047 व गुड़गांव से 1495 लोगों ने खुद को दिल्ली-एनसीआर में जेल जाने वालों की सूची में रजिस्टर्ड कराया है।
 
\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\
शिक्षक के रूप में लिया वेतन लौटाएंगे यूपी के मंत्री
लखनऊ उत्तर प्रदेश सरकार के एक और मंत्री पर लोकायुक्त की गाज गिरनी तय है। कैबिनेट मंत्री चंद्रदेव राम यादव ने लोकायुक्त को दिए बयान में स्वीकार किया कि उन्होंने मंत्री रहते हुए हेडमास्टर का वेतन लिया। उन्होंने कहा कि उनसे यह गलती अनजाने में हुई है। वह इस अवधि में वेतन के रूप में ली गई सारी राशि सरकार को वापस करने को तैयार हैं। लोकायुक्त की नोटिस पर चंद्रदेव सोमवार को अपना जवाब देने पहुंचे। हालांकि उन्होंने लिखित में जवाब तैयार नहीं किया था। अपने बयान में उन्होंने स्वीकारा कि वह 2006 से हेडमास्टर का वेतन ले रहे हैं।

प्रदेश से 248 गेस्ट टीचरों को रिलीव किया

कैथल। वर्क लोड के नाम पर प्रदेश से गेस्ट टीचरों को रिलीव किया जा रहा है। अभी तक प्रदेश से 248 गेस्ट टीचरों को रिलीव किया जा चुका है, जिन्हें दूसरे स्टेशनों पर ज्वाइन नहीं करवाया गया है वर्कलोड को सहारा बना कर शिक्षा विभाग गेस्ट टीचरों को बाहर का रास्ता दिखा रहा है। करीब 15 दिन पहले करनाल से 122, यमुनानगर से 66, कुरुक्षेत्र से 40, उचाना से 12 और कैथल से तीन दिन पहले ही आठ गेस्ट टीचरों को उनके स्टेशनों से रिलीव किया गया है। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी दर्शना देवी ने बताया कि जिले में कलायत और गुहला से चार-चार गेस्ट टीचरों को वर्कलोड कम होने के कारण रिलीव किया गया है

hry gov-teacher recruitment not easy


पीएचडी में भी आरक्षण, नये निमय को मिली हरी झंड़ी

इंदौर. समन्वय समिति की बैठक में पीएचडी के लिए नए नियम संबंधी आर्डिनेंस मंजूर कर लिया गया है। आर्डिनेंस के एक बिंदु में लिखा है कि इंटरव्यू बोर्ड जब गाइड की सीटें शोधार्थियों को आवंटित करेगा, उस समय राज्य सरकार की आरक्षण नीति के तहत आरक्षण का ध्यान रखा जाएगा और उसी के अनुक्रम में सीटें आवंटित होंगी।

इसका अर्थ है कि गाइड के पास अधिकतम उपलब्ध आठ सीटों में से अधिकतम चार सीटें आरक्षित हो सकेंगी। आरक्षण का यह प्रावधान पीएचडी के लिए प्रवेश परीक्षा करा चुके महर्षि पाणिनी संस्कृत एवं वैदिक यूनिवर्सिटी, उज्जैन ने किया भी है। इसी यूनिवर्सिटी से प्रेरित होकर अन्य यूनिवर्सिटी द्वार भी अपना आर्डिनेंस बनाया गया है।

पाणिनी यूनिवर्सिटी के इस एक्ट में है आरक्षण का प्रावधान- आर्डिनेंस 9 (6)

हमारी यूनिवर्सिटी के आर्डिनेंस में भी आरक्षण- यूनिवर्सिटी के पीएचडी आर्डिनेंस बनाने के लिए तत्कालीन कुलपति डॉ. पीके मिश्रा ने रेक्टर डॉ. राजकमल व प्रोफेसर दिनेश वाष्र्णेय की कमेटी बनाई थी। इनके द्वारा तैयार किए गए आर्डिनेंस में भी उज्जैन यूनिवर्सिटी का आरक्षण बिंदु लिया गया है। आर्डिनेंस को समन्वय समिति में मंजूरी मिल गई है।

जहां प्रवेश परीक्षा वहां नियम

प्रोफेसर मंगल मिश्रा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के नियमानुसार जहां सीट व प्रवेश परीक्षा की बात आती हैं, वहीं पर आरक्षण नियम लागू हो जाता है। इसलिए

पुलिस वाला दिखाए अकड़ तो कर दो एसएमएस+++17 हजार परीक्षार्थियों ने दी राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा+++IGNOU Master of Education (Special Education) Admission Notification 2011

भिवानी
थाने में दरोगा अगर अकड़ जाए या फिर राह चलते उलझ जाए तो सीधे एसपी को शिकायत करें। कॉल करने की हिम्मत नहीं हो रही तो बस एक एसएमएस ही कर दें। जिला पुलिस ने दो मोबाइल नंबर जारी किए हैं, जिन पर पुलिसकर्मियों के दुव्र्यवहार की शिकायत की जाएगी। शिकायतों की जांच भी खुद पुलिस अधीक्षक करेंगे। पुलिसकर्मी पर क्या कार्रवाई की गई इस बारे में भी सूचना दी जाएगी।
पुलिस अधीक्षक बी. सतीश बालन ने बताया कि आईजी हिसार के दिशा-निर्देश पर जिला भिवानी में शनिवार से दो मोबाइल नंबरों सीएएमपी (कंप्लेंट अगेंस्ट मिसबिहेवियर बाय पुलिस) 98967-40387 और एएलयू (ए लिग्ड लिंक अप) 98967-40259 पर नई एसएमएस सेवा को शुरू किया गया है।
जिला के नागरिक किसी पुलिसकर्मी के दुव्र्यवहार की सूचना एसएमएस के माध्यम से सीएएमपी (कंप्लेंट अगेंस्ट मिसबिहेवियर बाय पुलिस) मोबाइल नंबर 98967-40387 पर दे सकते हैं।

सूचना के लिए नंबर जारी
किसी मिलीभगत अथवा सांठगांठ की सूचना एसएमएस द्वारा ही

INTERVIEW SCHEDULE HSSC for various posts



HARYANA STAFF SELECTION COMMISSION


BAYS NO. 67-70, SEC-2, PANCHKULA-134151




Call letters for the Interview for the above mentioned posts are being issued separately. If any candidate do not receive call letter up to the date mentioned against each category of post, he/she is advised to contact personally Haryana Staff Selection Commission on relevant dates indicated in this notice along with original Mark Sheet/Certificates, Photograph, Receipt of registry/ Speed Post etc. in support of his/her academic qualification and proof of having deposited the requisite fee during the office hours for receipt of duplicate call letters.
After the above said dates no request of any candidate for issue of duplicate call letter will be entertained. It is also made clear that Haryana Staff Selection Commission will not be responsible for postal delay, if any.
Dated Panchkula Secretary
23rd December, 2011 Haryana Staff Selection Commission
Panchkula

NOTICE TO THE CANDIDATES


(INTERVIEW SCHEDULE)


It is notified for the information of the candidates that the Haryana Staff Selection Commission will conduct the Interviews for the following categories of posts as per schedule given below:-


Sr. No.
Name of Post/Deptt.
Advt. No.
Cat. No.
Date of
Interview
Place of Interview
Date on which office of HSSC is to be contacted for obtaining duplicate call letter
1.
Accountant
Haryana State Agricultural Marketing Board
1/2010
Cat. No.50
20.01.2012 to 21.01.2012
PWD (B&R) Rest House, Karnal, Ambala Cantt., and Commission Office, Bays No. 67-70, Sector- 2, Panchkula
16.01.2012 to
18.01.2012
2.
Junior Engineer (Civil)
Haryana Public Health Engineering Deptt.
1/2011
Cat. No. 04
24.01.2012 to 25.01.2012 & 27.01.2012
PWD (B&R) Rest House, Karnal, Rewari, Canal Rest House, Yamunanagar and Commission Office, Bays No. 67-70, Sector- 2, Panchkula
23.01.2012
3.
Store Man (HG)
Commandant General Home Guard & Director Civil Defence Haryana
2/2010
Cat. No. 10
31.01.2012
PWD (B&R) Rest House, Karnal, Ambala Cantt.
30.01.2012
4.
Municipal Engineer
Urban Local Bodies Deptt. Haryana
2/2010
Cat. No. 15
31.01.2012 & 01.02.2012
PWD (B&R) Rest House, Karnal, Ambala Cantt. and Commission Office, Bays No. 67-70, Sector- 2, Panchkula
30.01.2012
5.
Junior Engineer (Civil)
Town & Country Planning Haryana
2/2010
Cat. No. 02
01.02.2012 to 04.02.2012 & 08.02.2012
PWD (B&R) Rest House, Karnal, Ambala Cantt., Rewari, Canal Rest House, Yamunanagar and Commission Office, Bays No. 67-70, Sector- 2, Panchkula
31.01.2012
6.
Technical Assistant
Director Archeology & Museums Deptt.
2/2010
Cat. No. 21
08.02.2012
PWD (B&R) Rest House, Karnal
06.02.2012

अब छुट्टी का भी मिलेगा वेतन गेस्ट फेकल्टी

सिरसा त्न चौधरी देवीलाल विवि में गेस्ट फेकल्टी के तौर पर कार्यरत अध्यापकों को अब कार्यदिवस के साथ छुट्टी के दिनों का भी वेतन देने पर विवि प्रशासन विचार कर रहा है। गेस्ट टीचर लगातार वेतन वृद्धि व पूरे साल का वेतन देने की मांग उठाते रहे हैं। इसी पर गौर करते हुए सीडीएलयू के रजिस्ट्रार डॉ. मनोज सिवाच की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया। कमेटी में कानून विभाग से डॉ. जेएस जाखड़ व कानूनी अधिकारी बलजीत शर्मा शामिल थे। इस कमेटी ने रिपोर्ट वीसी को सौंप दी है। कमेटी ने सिफारिश की है कि अतिथि अध्यापकों को शैक्षणिक सत्र के अंत में तीन दिन का फासला देकर छुट्टी के दिनों का भी वेतन दिया जाना चाहिए।

It's official: Dual degrees in university

MUMBAI: From the next academic year, students from Mumbai University can simultaneously take up two full-time courses. The report on the policy, which was submitted earlier this month, was approved by the universitys academic council. The council also decided to scrap the ordinance that made it mandatory for all engineering students to complete their course in eight years. Students have been protesting against the implementation of the policy without any prior warning.
The report on the dual-degree scheme, as it is called, was submitted by S K Ukrande, dean of technology. The council passed the policy on December 21. Ukrande said, Depending on the eligibility criteria and the conditions, the attendance requirement at both colleges as well as courses and the capability of students, we will allow them to pick up two courses.
He said students will have to block their admission in one college, seek a no-objection certificate from the principal and confirm the admission in the second college. These students will not be considered as special cases during exams if their paper overlaps, said Ukrande, which is why an NOC is a must.
On the engineering policy, Ukrande said no other faculty has that kind of restrictions over the number of attempts. So we have decided to scrap it for engineering too. It is difficult for the university to get data on the number of students affected by the policy as there are several students in different branches and different years.
Meanwhile, the credit-based system which was started for undergraduate courses will be extended to all the post-graduate courses.

भ्रष्ट क्लर्क के भव्य मकान में खुला भव्य स्कूल+++आठ हजार कर्मचारियों को पंजाबी टाइप टेस्ट से छूट+हिंदी एमए का आउट ऑफ सिलेबस पेपर देखकर भड़क गए विद्यार्थी++स्थापित होंगे मल्टी इंटेलिजेंस स्कूल

पटना. भ्रष्ट कर्मचारी गिरीश कुमार के आलीशान बंगले में अब किशोरियों का आवासीय स्कूल खुल गया है। पिछले 35 दिनों से यह बंगला बंद था। गुरुवार को पार्क रोड स्थित गिरीश के इस 28 कमरों वाले बंगले को पिछड़ी जाति की छात्राओं के प्लस टू के आवासीय स्कूल को हस्तांतरित किया गया। इसके बाद यहां पहुंची छात्राओं ने पूरे घर का

DEPUTATION REQUIREMENT

DEPUTATION REQUIREMENT
IMPLEMENTATION OF SAAKSHAR BHARAT MISSION
1. The department intends to provide mission coordinators at
District Education Offices to implement Saakshar Bharat
Programme in Bhiwani, Faridabad & Palwal districts.
Requirement is as follows: - One Lecturer/Master per district
2. Eligibility –
a. Post graduate in any subject with minimum 60% marks
b. Consistent good academic record
c. Proficiency in teaching in English and Hindi medium.
d. Good writing skills in English & Hindi.
e. Conversant in IT skills and effective use of technology as
a tool for learning.
3. Interested staff i.e. Lecturers/Masters may kindly apply to
Director Secondary Education on email at
HU
curriculum vitae along with the deputation request.
slmahry@gmail.comUH. Kindly attach detailed biodata/
4. Offer open till 10
th January 2012.
5. For details of the Saakshar Bharat Mission visit website
HU
www.saaksharbharat.nic.inU
DIRECTOR SECONDARY EDUCATION
HARYANA, PANCHKULA

notice for math,science and physical teacher who dos`nt joined yet

Result :Secondary Oct. 2011 Link-1 Link-2 Link -3 Link-4

Result :Secondary Oct. 2011   Link-1                       Link-2                 Link -3     Link-4
these 4 links given below to see 10th result
http://www3.indiaresults.com/Haryana/HBSE/HBSE11/Result.htm
http://results.haryanaeducation.net/secondary.htm
http://www.educationgateway.co.in/haryana-board
http://www.schools9.com/

स्वैच्छिक कार्यकर्ताओं का मानदेय "1400=======8 हजार आंगनवाड़ी केंद्र खुलेंगे

स्वैच्छिक कार्यकर्ताओं का मानदेय "1400
चंडीगढ़, जाब्यू : हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद ने एनपीईजीईएल कार्यक्रम के तहत मॉडल कलस्टर स्कूलों के चाइल्ड केयर सेंटर में कार्यरत स्वैच्छिक कार्यकर्ताओं कामानदेय 625 रुपये से बढ़ाकर 1400 रुपये मासिक करने का निर्णय किया है। प्रदेश की मुख्य सचिव उर्वशी गुलाटी की अध्यक्षता में हुई सर्व शिक्षा अभियान की कार्यकारी समिति की 33वीं बैठक में यह निर्णय लिया गया। कार्यक्रम के तहत प्रत्येक मॉडल कलस्टर स्कूल में बच्चों के लिए खेल सामग्री तथा स्वैच्छिक कार्यकर्ताओं के लिए 6000 रुपये प्रति मॉडल कलस्टर स्कूल मानदेय के प्रावधान के साथ दो चाइल्ड केयर सेंटर चलाने का प्रावधान है। इससे पूर्व परिषद के परियोजना निदेशक विनित गर्ग ने सर्व शिक्षा अभियान के तहत की गई गतिविधियों पर प्रकाश डाला। शिक्षा का हक अभियान 11 नवंबर 2011 को राष्ट्रीय स्तर पर जिला मेवात के नूंह से शुरू किया गया था, जो हरियाणा के लिए एक गर्व की बात है। इस योजना के तहत मेवात के लिए विशेष कार्यक्रम विकसित किया गया है। उन्होंने कहा कि 49 प्राथमिक स्कूलों को माध्यमिक स्कूल बनाने की स्वीकृति जारी की गई। फरीदाबाद में दो और पंचकूला एवं गुड़गांव में एक-एक आवासीय होस्टल के निर्माण के लिए 255 लाख रुपये स्वीकृत किए गये हैं। अनुसूचित जाति एवं गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे परिवारों के सभी छात्र एवं छात्राओं को स्कूल वर्दी उपलब्ध कराने के लिए 6109.81 लाख रुपये जारी किए गए हैं। उन्होंने विभाग की अन्य योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी। बैठक में स्कूल शिक्षा की वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव सुरीना राजन, उच्चतर शिक्षा के वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव एस एस प्रसाद आदि मौजूद थे।
====================================================
 

होगी नए शिक्षकों की नियुक्ति, पर नहीं हटेंगे विद्यार्थी मित्र!

अजमेर/जयपुर.आरपीएससी से चयनित शिक्षकों की नियुक्ति पर संबंधित स्कूल में पूर्व से सेवारत विद्यार्थी मित्र को हटाया नहीं जा सकेगा। इन विद्यार्थी मित्रों को जिले में कहीं भी समतुल्य पद रिक्त होने की स्थिति में लगाया जा सकेगा। स्थिति देखते हुए विद्यार्थी मित्र का प्रारंभिक से माध्यमिक और माध्यमिक से प्रारंभिक में सैटअप परिवर्तन भी किया जा सकेगा।

राज्य में कुछ समय से आयोग के माध्यम से हो रही शिक्षकों की नियुक्तियों के बाद विद्यार्थी मित्रों को या तो संबंधित स्कूल से हटा दिया गया है या ये विद्यार्थी मित्र नियुक्तियों के लिए भटक रहे हैं।

प्रदेश में शिक्षकों की जरूरत देखते हुए शिक्षा विभाग ने

See Also

Education News Haryana topic wise detail.