edu dept haryana

=\-

HIRING OF TEACHING STAFF FOR AAROHI MODEL SCHOOLS IN HARYANA

HIRING OF TEACHING STAFF FOR AAROHI MODEL SCHOOLS IN HARYANA
The state of Haryana has set up 36 Special Schools called AAROHI MODEL SCHOOLS in
the Educationally Backward Blocks (EBB) of the state. These are progressive, secular, child
centered co-educational schools committed to providing quality education. These schools have
been setup under the Central Govt. Scheme of Creation of 6000 Model Schools in EBB’s. These
schools are operated by individual societies headed by the Deputy Commissioner of the District.
The list of schools can be downloaded from the website
www.schooleducationharyana.gov.in
Applications are invited for the post of one Principal each for all schools and various
teaching posts of Post Graduate Teacher (PGT) in each school as per the table below. All
applicants must give three choices of institutions in the order of preference in the application form.
Allotting the station will be the discretion of the appointing authority and will be primarily based on
the merit. All applications have to be filed online at
www.schooleducationharyana.gov.in
Candidates should keep a printout of their online application for their record. Last date for filing
online application is 28-Oct- 2011.
The detailed guidelines, academic qualifications and other selection criteria are mentioned
in the ‘Aarohi Guidelines’ document that can be downloaded from the website.
The selection process shall be conducted at State Council of Educational Research and
Training (SCERT) Opposite Panchayat Bhawan, Sohna Road, Gurgaon-122001, 10:00am onwards
on the following dates:
Date Subject
October 31, 2011 Hindi, Physics, Chemistry, Political Science and Commerce
November 01, 2011 Computer Science, Mathematics, Geography, Music, Urdu and Punjabi
November 02, 2011 English, Economics, Fine Arts, Sanskrit, History, Biology and Physical Education
Note - No separate call letters will be sent. Applicant should complete his application online and
report at SCERT Gurgaon for the selection process on the relevant date as specified
above.
Queries may be addressed to:
B.R. Vats, Joint Director (Children)
O/o Director Secondary Education, Haryana
Plot No. 1B, 2
Landline: 0172-2560113; Mobile 09416793136
E-mail:
nd Floor, Shiksha Sadan, Sector-5, Panchkulajdchildrenharyana@gmail.com
Click here for Application Form
http://www.recruitment.cdacmohali.in/aarohinew/homepage.aspx
List of Educational Backward Block School
Sr.
No.
Name of the
District
SN Block Name of the Village
Selected
1 Panipat 1. Bapoli Chajjupur Kalan
2 Palwal 2. Hasanpur Ramgarh
3. Hatthin Ali Brahman
4. Hodal Ladiyaka
5. Palwal Gadpuri
3 Mewat 6. Ferozepur Jhirkha Hasanpur Bilonda
7. Nagina Mohammadpur Nagar
8. Nuh Rewason
9. Punhana Mundhete
10. Taoru Bawala
4 Fatehabad 11. Bhattu Kalan Sarwarpur
12. Bhuna Dulat
13. Fatehabad Bangaon
14. Ratia Jallopur
15. Tohana Kanheri
5 Mahendergarh 16. Nangal Chaudhary Mandhana
6 Kaithal 17. Kaithal Geong
18. Kalayat Ramgarh Pandwa
19. Rajaund Songri
7 Jind 20. Alewa Hasanpur
21. Narwana Naraingarh
22. Uchana Gheso Khurd
8 Hisar 23. Agroha Agroha
24. Barwala Gaibipur
25. Hansi-I Ghirai
26. Hissar Bhiwani Rohilla
27. Narnaund Kheri Lohchab
28. Uklana Uklana Gaon
9 Bhiwani 29. Tosham Tosham
30. Siwani
Siwani Khera
10 Sirsa 31. Baragudha Jhiri
32. Dabwali Kaluwana
33. Ellanabad Khari Surera
34. Nathusari Chopta Nathusari Kalan
35. Odhan Jalalana
36. Rania Mohammad puria
Teaching Posts for each school
Sr.
No.
Name of the Post and
monthly emoluments
Qualification and other eligibility conditions
1. Principal (Rs. 21,600)
University.
1st class (at least 60% marks) in Graduation and at least 55% marks in Post Graduation from a recognized
The subject in which Post Graduation is done should be one of the subjects in Graduation.
B.Ed from a recognized University with 55% marks .
Matric with Hindi/ Sanskrit or 10+2/ BA/MA with Hindi as one of the subjects.
years of proven administrative Record.
Teaching Experience of 10-15 years from Government/ Recognized / Progressive Public School, including 5
Proficiency in teaching in English and Hindi medium.
Good Writing Skills in English and Hindi
Experience in conducting Seminars, Workshops, Conferences etc.
Consistent good academic record.
Conversant in IT skills and effective use of new technologies as tools for learning.
Desirable: Experience of working in residential school.
Age Limit – 21 to 45 years.
Teaching Posts for each school
Sr.
No.
Name of the Post and
monthly emoluments
Qualification and other eligibility conditions
2. PGT (Rs. 16,890)
(Post Graduate
Teachers) in the
following subjects in
every school; English,
Hindi, Mathematics,
Chemistry, Physics,
Biology, History,
Geography, Political
Science, Music,
Punjabi, Sanskrit,
Urdu, Drawing / Fine
Arts, Economics,
Commerce, Physical
Education
from a recognized University.
Ist class (at least 60% marks) in Graduation and at least 55% marks in Post Graduation in relevant subject
The subject in which Post Graduation is done should be one of the Subjects in Graduation.
B.Ed from a recognized University with 55% marks in the relevant Teaching Subject.
Matric with Hindi/ Sanskrit or 10+2/ BA/MA with Hindi as one of the subjects.
Consistent good academic record
Fluency in spoken English.
Sanskrit, History, Political Science, physics, Chemistry, Biology, Maths, Commerce, Physical Education
subjects.
Qualifying in Teacher’s Eligibility Test of any State is compulsory in English, Hindi, Economics, Geography,
Teaching Experience of 2 years and above from Government/ Recognized / Progressive Public School.
Conversant in IT skills and effective use of new technologies as tools for learning.
TET passed in the relevant subject from any State in the country with minimum 50% Marks.
Age Limit – 21 to 40 years .
3. PGT Computer Science
(Rs. 16,890)
recognized institute and at least 55% in M.Sc. in Computer Science/ MCA/ Equivalent.
Ist class (at least 60% marks) in B.Sc.(Computer Science)/BCA/Equivalent from a recognized university /
Consistent good academic recordAge Limit – 21 to 40 years .

D.ED course notice

एमफिल धारकों को बंधी आस

चंडीगढ़, जागरण ब्यूरो : उच्च न्यायालय के फैसले के बाद असम सरकार द्वारा महाविद्यालयों में प्राध्यापक पद के लिए एमफिल की डिग्री को मान्य करने से हरियाणा में भी सैकड़ों बेरोजगार युवाओं में आशा की किरण जगी है। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में भी एमफिल को प्राध्यापक पद के लिए पात्र मानने के लिए मामला विचाराधीन है। विश्र्वविद्यालयों व महाविद्यालयों में प्राध्यापक पद के लिए यूजीसी मापदंड निर्धारित करती है। इसी के आधार पर देशभर में प्राध्यापकों के पद भरे जाते हैं। वर्ष 2006 से पूर्व का प्राध्यापक के लिए नेट या पीएचडी की डिग्री अनिवार्य थी। यूजीसी ने द्वितीय संशोधन 2006 के तहत Fातक कक्षाओं को पढ़ाने के लिए एमफिल तथा Fातकोत्तर कक्षाओं को पढ़ाने के लिए नेट या पीएचडी की डिग्री की योग्यता निर्धारित की थी। यूजीसी के इस फैसले से हरियाणा समेत पूरे देश में हजारों एमफिल धारकों को स्थायी नौकरी मिल चुकी है। यूजीसी ने पत्र संख्या 28 11 जुलाई 2009 को तृतीय संशोधन के तहत कॉलेज प्राध्यापक पद के लिए नेट या पीएचडी की योग्यता निर्धारित कर दी तथा Fातक कक्षाओं तक एमफिल डिग्री की छूट खत्म कर दी। यूजीसी के इस फैसले के खिलाफ देशभर के उच्च न्यायालयों में याचिका दायर कर एमफिल डिग्री को नेट या पीएचडी से छूट देने तथा एमफिल को कोई कट आफ डेट देने की गुहार की गई है। इसी संदर्भ में असम के उच्च न्यायालय ने एमफिल डिग्री धारकों के हक में फैसला देते हुए जुलाई 2009 से पहले की एमफिल की डिग्री को कालेज प्राध्यापक के लिए नेट या पीएचडी से छूट दी है। इसके बाद असम सरकार ने गजट नोटिफिकेशन जारी कर एमफिल की डिग्री धारकों को Fातक कक्षाओं तक प्राध्यापक पद के लिए नेट व पीएचडी से छूट देने का पत्र जारी किया है। राजकीय महाविद्यालय अतिथि प्राध्यापक संघ के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह ने बताया कि प्रदेशभर के सरकारी कॉलेजों में वर्ष 2007-08 में यूजीसी व उच्चतर शिक्षा विभाग के नियमानुसार एम फिल धारकों को अतिथि प्राध्यापक लगाए गए थे। अधिकतर ने स्क्रीनिंग टेस्ट पास कर लिया लेकिन अब उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया जो सरासर गलत है।

कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती होंगे

चंडीगढ़, जागरण ब्यूरो : प्रदेश सरकार ने पुलिस बल को सूचना प्रौद्योगिकी के अनुरूप दक्ष बनाने के लिए एक हजार कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती करने का निर्णय लिया है। पुलिस महानिदेशक रंजीव दलाल ने बताया कि इन पदों में सामान्य श्रेणी के 450, अनुसूचित जाति के 180, पिछड़ा वर्ग-ए के 140, पिछड़ा वर्ग-बी के 80, भूतपूर्व सैनिक सामान्य श्रेणी के 80, भूतपूर्व सैनिक अनुसूचित जाति व पिछड़ा वर्ग-ए के 20-20 और भूतपूर्व सैनिक पिछड़ा वर्ग-बी के 30 पद शामिल होंगे।

सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए डिजायनर ड्रेस

नई दिल्ली, जासं: निजी स्कूलों के बच्चों की ड्रेस की तरह अब सरकारी स्कूलों के बच्चे भी डिजायनर ड्रेस पहन कर स्कूल जाते दिखेंगे। राजधानी के एक हजार सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले करीब 14 लाख बच्चे अब निफ्ट (नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी) द्वारा डिजाइन की हुई ड्रेस पहनेंगे। निफ्ट जल्द सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए ट्रेंडी व स्टाइलिश ड्रेस के कई फार्मेट शिक्षा निदेशालय को देगा जिनमें से किसी एक पर सहमति बनेगी। हालांकि शिक्षा निदेशालय और निफ्ट के बीच यह समझौता तो करीब दो साल पहले हो चुका है लेकिन मामला अभी तक ठंडे बस्ते में था। पब्लिक स्कूलों के समान ही बच्चों की ड्रेस पर सरकारी स्कूल का लोगो भी लगाया जाएगा। शिक्षा मंत्री अरविंदर सिंह लवली ने बताया कि सरकारी स्कूल के बच्चे किसी भी मायने में अन्य स्कूलों से कमतर नहीं हैं। लिहाजा उन्हें और अप-टू-डेट रखने की योजना पर काम हो रहा है। जिसमें यह योजना भी शामिल है। शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों का कहना है कि नई यूनिफॉर्म में फैब्रिक के रूप में टेरीकॉटन का इस्तेमाल किया जाएगा। जिससे वह सस्ता पड़ेगा और देखने में भी अच्छा लगे।

डीयू में नहीं पढ़ाई जाएगी विवादित रामायण

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता : अब डीयू इतिहास ऑनर्स के छात्रों को रामानुजम रचित रामायण नहीं पढाई जाएगी। इस रामायण में सीता को रावण की बेटी बताने के साथ कई आपत्तिजनक बातें लिखी हैं। करीब तीन वर्षो से लंबित इस मसले पर विश्वविद्यालय की एसी (शैक्षिक परिषद) बैठक में उक्त निर्णय लिया गया, जिस पर कुलपति प्रो. दिनेश सिंह ने भी मुहर लगा दी है।

दूरस्थ शिक्षा निदेशालय शुरू करेगा ऑनलाइन कोर्स-रोहतक

रोहतक
एमडीयू के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय (डीडीई) द्वारा ई-गवर्नेंस के तहत शैक्षणिक विस्तारण योजना के अंतर्गत वार्षिक स्कीम, सेमेस्टर स्कीम तथा ऑनलाइन स्कीम के तहत पाठ्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। विशेष रूप से नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के संयुक्त तत्वावधान में बीबीए फाइनेंशियल मार्केट तथा एमबीए फाइनेंशियल मार्केट पाठ्यक्रम प्रारंभ किए हैं।

डीडीई निदेशक प्रो. नरेंद्र कुमार ने बताया कि वर्तमान सत्र से ऑनलाइन पाठ्यक्रम भी शुरू किए गए हैं। इसके तहत ऑनलाइन कैंपस का प्रावधान किया गया है। इसमें बीबीए, एमबीए, बीसीए, एमसीएम, पाठ्यक्रम उपलब्ध रहेंगे। विद्यार्थियों के लिए कॉल सेंटर की भी स्थापना की है। 1860-180-1810 नंबर पर डायल कर कोई भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। दूरस्थ शिक्षा पाठ्यक्रमों के लिए अलग वेबसाइट भी बनाई गई है।

निर्धारित पाठ्यक्रम अवधि में किसी भी कारणवश पाठ्यक्रम नहीं पूरा करने वाले अभ्यर्थियों को पाठ्यक्रम पूरा करने के लिए अतिरिक्त तीन साल का समय भी मिलेगा। वीसी डॉ. आरपी हुड्डा ने कहा कि विश्वविद्यालय का दूरस्थ शिक्षा निदेशालय बेहतरीन शिक्षा प्रदान कर रहा है।

दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के विस्तारण एवं विकास के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। आईटी मैनेजमेंट पाठ्यक्रमों में बिना विलंब शुल्क के 31 अक्टूबर तक प्रवेश लिया जा सकता है, वहीं अन्य यूजी, पीजी पाठ्यक्रमों में 14 नवंबर तक प्रवेश किया जा सकता है।

मार्गदर्शन कैंप आज से

एमडीयू के यूथ सेंटर फॉर स्किल डेवलपमेंट के तत्वावधान में 16 अक्टूबर से सर्विसेज सलेक्शन बोर्ड डिफेंस सíवसेज का मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ होगा। प्रवक्ता ने बताया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 24 अक्टूबर तक जारी रहेगा। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थी स्टूडेंट एक्टीविटी सेंटर में संपर्क कर सकते हैं।

AIEEE to be held in 2012

PRESS NOTE
For 11
system for benefit of students community at large. The changes are as follows ;
The 11
following cities ;
th AIEEE to be held in 2012 , the CBSE has made several changes in the examinationth AIEEE (Offline Examination i.e. Paper/Pen Test) will be held on 29th April, 2012 in the
1
Port blair 18 Kurukshetra 35 Aurangabad 52 Agartala
2
Guntur 19 Hamirpur 36 Nasik 53 Haldwani
3
Warangal 20 Shimla 37 Pune 54 Pantnagar
4
Tirupati 21 Jammu 38 Thane 55 Roorkee
5
Itanagar 22 Srinagar 39 Imphal 56 Agra
6
Guwahati 23 Bokaro 40 Shillong 57 Bareilly
7
Silchar 24 Dhanbad 41 Aizwal 58 Gorakhpur
8
Gaya 25 Jamshedpur 42 Kohima 59 Kanpur
9
Muzaffarpur 26 Ranchi 43 Rourkela 60 Varanasi
10
Patna 27 Hubli 44 Puducherry 61 Durgapur
11
Raipur 28 Mangalore 45 Bhatinda 62 Siliguri
12
Daman & diu
29
Kozhikode 46
Ajmer
63 Dadar & nagar
haveli
13
Panaji 30 Kavarati 47 Jodhpur 64 Dubai
14
Surat 31 Gwalior 48 Udaipur 65 Riyad
15
Vadodara 32 Jabalpur 49 Gangtok 66
16
Faridabad 33 Indore 50 Coimbatore 67
17
Hissar 34 Amravati 51 Madurai 68
After the success of Online Exam on pilot basis last year, and to give flexible schedule of
examination, the Board has also decided to conduct Online Examination only (i.e. CBT Mode)
w.e.f. 7
th – 25th May, 2012 in the following 22 cities :
1 Hyderabad 9 Trivandrum 17 Noida
2 Vijaywada 10 Bhopal 18 Kolkata
3 Vishakhapatnam 11 Mumbai 19 Allahabad
4 Chandigarh/
Mohali/
Pachkula
12 Jalandhar 20 Bhubaneshwar
5 Delhi/NCR
except Faridabad
13 Jaipur 21 Kota
6 Ahemdabad 14 Chennai 22 Nagpur
7 Bangaluru 15 Dehradun
8 Eranakulam 16 Lucknow
Due to high demand from the large student community of Kota from the State of
Rajasthan, this year, Kota has also been made examination centre for online
examination. The examinees who will appear in online examination will be given
concession of Rs.150/- to Rs.300/- in examination fees. The candidates who wish to
appear in the cities notified for online examination may acquaint themselves about the
online examination. A mock test software will also be uploaded on CBSE Website in
Dec 2011 for the purpose of practice by the examinees.
In order to have wider availability of application forms, this year, CBSE has
decided to accept application for examination through online mode only and no physical
form will be sold. This has been done to ensure availability of forms through
CBSE/AIEEE Website at all places and without any time restriction i.e. available through
out the day on 24x7 basis. The fee of examination will be accepted through
CREDIT/DEBIT Cards or Demand Drafts. To facilitate the students for filling online
application, a facilitation centre will be opened in each and every city from where
physical forms were being sold in past.
( PITAM SINGH )
DIRECTOR(SPL. EXAMS.)

झारखंडः शिक्षक पात्रता परीक्षा के नतीजे घोषित, देखें पूरा रिजल्ट


रांची. 93 फीसदी अभ्यर्थियों के असफल होने के कारण बिना मुख्य परीक्षा (मेन्स) के झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने शुक्रवार को शिक्षक पात्रता परीक्षा 2011 का रिजल्ट जारी कर दिया। प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) में 8010 अभ्यर्थी सहायक शिक्षक और 32 उर्दू सहायक शिक्षक के लिए सफल घोषित किए गए हैं।इन सभी सफल अभ्यर्थियों की सीधी नियुक्ति की जाएगी। इन्हें अब मुख्य परीक्षा में बैठने की जरूरत नहीं होगी।

 
यह सब झारखंड एकेडमिक काउंसिल की पहल पर संभव हुआ है। राज्य के प्रारंभिक विद्यालयों में 13807 पदों पर सहायक शिक्षक और 4401 पद पर उर्दू शिक्षक के नियुक्ति के लिए 20 जुलाई 2011 को पीटी परीक्षा आयोजित की गई थी। जिसमें 114748 अभ्यर्थी पीटी परीक्षा में शामिल हुए थे। दोनों पदों पर 8042 अभ्यर्थी सफल और 98833 अभ्यर्थी असफल घोषित किए गए हैं।

 
जैक सभागार में रिजल्ट जारी करते हुए जैक अध्यक्ष लक्ष्मी सिंह ने कहा कि झारखंड देश का पहला राज्य है जहां शिक्षक पात्रता परीक्षा ली गई और इसमें सफल होने वाले अभ्?यर्थियों की सीधी नियुक्ति की जाएगी। राज्य भर से सहायक शिक्षक और उर्दू शिक्षक के पद के लिए कुल 131700 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से 5760 आवेदन रद्द कर दिए गए थे।

 
एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों ने मारी बाजी :

 
सहायक शिक्षकों को पदों पर अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों ने बाजी मारी है। कुल सफल अभ्यर्थियों में इनकी संख्या 2874 है। जबकि सामान्य वर्ग के सफल अभ्यर्थियों की संख्या 2316 है। अनुसूचित जाति के 1232 उम्मीदवार ही सफल हो पाए हैं। ओबीसी वर्ग में 1013 मोस्ट बैकवर्ड क्लास में 575 अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की है।

 
पारा शिक्षकों का प्रदर्शन उम्दा

 
राज्य भर के 2572 पारा शिक्षकों ने सफलता हासिल की है। सफल होने वाले कुल अभ्यर्थियों में 5841 पुरुष और 2169 महिला अभ्यर्थी हैं। इनमें झारखंड के 7142 उम्मीदवार हैं।

 
उर्दू में भी पारा शिक्षक आगे

 
उर्दू शिक्षकों के लिए 4401 पदों पर हुई परीक्षा में भी पारा शिक्षकों ने बाजी मारी है। 32 सफल अभ्यर्थियों में 19 पारा शिक्षक हैं। इसमें 31 पुरुष और एक महिला उम्मीदवार हैं। सफल अभ्यर्थियों में 28 झारखंड के और 4 दूसरे राज्य के हैं।

 
उर्दू सहायक शिक्षक वर्ग में एससी और एसटी वर्ग में एक भी उम्मीदवार को सफलता नहीं मिली है। मोस्ट बैकवर्ड क्लास वर्ग में 20, बैकवर्ड क्लास में एक और सामान्य वर्ग में 11 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है।

'सरकार' का तोहफाः महिलाओं को अब 58 साल में पेंशन

पंजाब सरकार ने राज्य में बुढ़ापा पेंशन के लिए महिलाओं की आयु 60 वर्ष से कम कर 58 वर्ष कर दी है। इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। सरकार की ओर से सभी जिलों के डीसी को निर्देश जारी कर दिए गए हैं कि 1 नवंबर से 58 वर्ष या इससे ज्यादा उम्र की महिला बुजुर्गो को बुढ़ापा पेंशन देने की कार्रवाई शुरू की जाए

अब साफ्टवेयर से तैयार होंगे सीबीएसई के पेपर

सीबीएसई देशभर के अपने तहत चलने वाले स्कूलों के टीचर्स की सुविधा के लिए पेपर सेटिंग सॉफ्टवेयर तैयार करने जा रही है। इसकी सहायता से नौवीं व दसवीं कक्षा के पेपर सेट करने की सुविधा रहेगी। हाई आर्डर थिंकिंग स्किल (एचओटीएस) पर आधारित इस सॉफ्टवेयर में विभिन्न विषयों के चुनिंदा प्रश्न डाले जाएंगे। इसमें से टीचर रेंडमली प्रश्न चुन सकेंगे। इससे उन्हें बढ़िया प्रश्न-पत्र सेट करने की सुविधा मिलेगी।

खास बात यह है कि इस सॉफ्टवेयर को मेन्युअल ढंग से भी प्रयोग किया जा सकेगा ताकि कभी सिस्टम की खराबी के कारण पेपर सेट करने में परेशानी न उठानी पड़े। सीबीएसई के चेयरपर्सन विनीत जोशी का कहना है कि इस सॉफ्टवेयर पर काम चल रहा है और जल्द ही स्टूडेंट इस सुविधा को प्राप्त कर सकेंगे।

वेबसाइट पर होगा लोड

कोआर्डिनेटर डा. धर्मवीर सिंह के अनुसार सीबीएसई की अधिकृत वेबसाइट पर विभिन्न विषयों के प्रश्न लोड करने का काम शुरू हो गया है और ये साफ्टवेयर जल्द ही टीचर्स के लिए उपलब्ध होगा। इसकी सहायता से तैयार होने वाला यूनिक प्रश्न-पत्र जहां टीचर्स का समय बचाएगा, वहीं स्टूडेंट्स की पेपर आउट ऑफ सिलेबस की शिकायत भी खत्म होगी। सीबीएसई इस सॉफ्टवेयर को नए प्रोग्राम कंटीन्युअस एंड कंप्रहेंसिव इवेल्यूएशन के तहत लांच करने जा रही है। इसका उद्देश्य स्टूडेंट्स की ओवरऑल डिवेलपमेंट करना है।

HTET 2011 Information About Name of Language Subject Only for Candidates who have Applied for (Class VI-VIII) Languages)



HTET 2011
Information About Name of Language Subject
(Only for Candidates who have Applied for (Class VI-VIII) Languages)



Name
Father's Name
Date Of Birth (DD/MM/YYYY)



Enter your particulars to open present status of Subject Area and submit.

for HTET2011 language option click here

पारा शिक्षकों की नौकरी अब 60 साल तक

रांची। पारा शिक्षक अब 60 साल की उम्र तक नौकरी कर सकेंगे। शिक्षा मंत्री वैद्यनाथ राम ने इस पर सहमति जता दी है। जल्द ही इस प्रस्ताव को कैबिनेट से पारित कराया जाएगा। बुधवार को पारा शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों के साथ शिक्षा मंत्री ने बैठक की। इसमें भू-राजस्व मंत्री मथुरा महतो, झामुमो विधायक जगन्नाथ महतो, आजसू विधायक कमल किशोर भगत और उमाकांत रजक भी मौजूद थे। बैठक में पारा शिक्षकों के कल्याण के लिए कई मुद्दों पर निर्णय लिए गए। महिला पारा शिक्षकों को मातृत्व अवकाश और विशेष अवकाश का लाभ भी मिलेगा वर्तमान मानदेय इंटर अप्रशिक्षित : 5000 रुपए इंटर-स्नातक अप्रशिक्षित : 5500 रुपए स्नातक प्रशिक्षित : 6000 रुपए (पारा शिक्षक फिलहाल अनुबंध पर कार्यरत हैं, कभी भी उन्हें हटाया जा सकता है।) क्या होगा लाभ * 60 साल कर सकेंगे नौकरी * जून माह में 500 रुपए इंक्रीमेंट * मिलेंगे 16 आकस्मिक अवकाश * कल्याण कोष का होगा गठन * मातृत्व और विशेष अवकाश कितना बढ़ेगा बोझ शिक्षा मंत्री की सहमति के बाद अगर यह प्रस्ताव कैबिनेट में पारित हो जाता है, तो बढ़े मानदेय के कारण प्रत्येक साल 4.20 करोड़ का बोझ झारखंड सरकार पर बढ़ेगा। कल्याण कोष में जमा राशि से की जाएगी पारा शिक्षकों की मदद शिक्षा मंत्री ने कहा कि पारा शिक्षक कल्याण कोष का गठन करने का निर्देश दिया गया है। इस बाबत विभाग एक प्रस्ताव तैयार करेगा, जिस पर शीघ्र सहमति दी जाएगी। कल्याण कोष में सरकार एक बड़ी राशि जमा करेगी, साथ ही हर पारा शिक्षक के मानदेय से प्रति माह 10 रुपए उस कोष में जमा होंगे। किसी भी आकस्मिक स्थिति में पारा शिक्षकों को इस कोष से मदद दी जा सकती है। मंत्री ने कहा कि पारा शिक्षक नियुक्ति नियमावली को विधानसभा के आगामी सत्र में पास करा लिया जाएगा। मंत्री मथुरा महतो और तीनों विधायकों ने बैठक में लिए गए निर्णय की सराहना करते हुए कहा कि इस फैसले से पारा शिक्षकों की स्थिति तो बेहतर होगी ही, शिक्षा के गुणात्मक स्तर में भी सुधार देखा जा सकेगा।

See Also

Education News Haryana topic wise detail.