अतिथि अध्यापकों को नियमित करे सरकार+++निजी स्कूलों में 7 से 15 तक रहेगा अवकाश+++निजी स्कूलों में छुट्टिया, सरकारी में सात से++अंबाला हादसे के बाद जागा जिला प्रशासन+

खंड बिलासपुर के अतिथि अध्यापकों की एक बैठक सरस्वती माडल स्कूल बिलासपुर में हरियाणा अतिथि अध्यापक संघ की प्रदेश महासचिव सोनिया गिल की अध्यक्षता में हुई।  उन्होंने कहा कि सरकार जल्द ऐसी कोई नीति बनाए, जिससे अतिथि अध्यापकों को भी नियमित किया जा सके।इस मौके पर जगाधरी ब्लाक प्रधान जीत सिंह, छछरौली प्रधान रमन शर्मा, रादौर प्रधान आज्ञा राम, साढौरा प्रधान जगवंत, रमेश कुमार, मुस्तफाबाद प्रधान महेश गर्ग, रजनीश, विनय, अरूणा सहित सैकड़ों अतिथि अध्यापकों ने बैठक में भाग लिया।
\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\

निजी स्कूलों में 7 से 15 तक रहेगा अवकाश

Jan 04, 08:11 pm
टोहाना, संवाद सहयोगी : टोहाना प्राईवेट स्कूल संघ की एक बैठक का आयोजन शाखा प्रधान रणधीर पूनिया की अध्यक्षता में दुर्गा माध्यमिक विद्यालय में किया गया। बैठक में 7 जनवरी से लेकर 15 जनवरी तक अवकाश करने का निर्णय लिया गया। शाखा प्रधान रणधीर पूनिया ने कहा कि भारी धुंध के चलते स्कूली बच्चों की छुट्टिया की गई है जो नगर के सभी स्कूलों में लागू होंगी। उन्होंने कहा कि जिला उपायुक्त के आदेशानुसार संघ के सभी स्कूल प्रात: दस बजे से 3:30 तक लगाए जाएंगे। बैठक में नीरू सैनी, मधु शर्मा, विनय वर्मा, मीनू बागा, संतोष जिंदल, अनिता महता, भजन कम्बोज, सुभाष भुटानी, महाबीर सैनी, बलजीत सैनी, कुलबिंद्र कौर, सतपाल सिंगला, प्रदीप मडिया, माला उपाध्याय के अलावा अनेक स्कूल संचालक उपस्थित थे।
\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\

निजी स्कूलों में छुट्टिया, सरकारी में सात से

Jan 04, 08:25 pm
पंचकूला, जागरण टीम : बुधवार सुबह पंचकूला शहर के लोगों को जबरदस्त धुंध से दो-चार होना पड़ा। शाम तक छाई रही धुंध के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग-73 एवं 22 के अलावा शहर की अन्य सड़कों पर यातायात प्रभावित रहा। वहीं बरवाला में भी धुंध का खासा असर दिखाई दिया। धुंध के कारण बरवाला के पास दो वाहन आपस में टकरा गए। पंचकूला में सर्दी बढ़ने से सभी सरकारी स्कूलों में सात से 16 जनवरी तक छुट्टिया दी जाएंगी। प्राइवेट स्कूलों में बुधवार से ही छुट्टिया दे दी गई है। जिला शिक्षा अधिकारी नलिनी मिमानी ने बताया कि कोहरे के कारण प्राइवेट स्कूलों में तो छुट्टिया पड़ गई है। सात से 16 जनवरी तक सभी सरकारी स्कूलों में छुट्टिया दे दी जाएंगी। उन्होंने बताया कि फिलहाल स्कूल नौ बजे से साढ़े तीन बजे स्कूल लग रहे है। उन्होंने सभी स्कूलों के संचालकों को

guest/contract inter district transfer

10वीं व 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं का कार्यक्रम घोषित+++अब साइंस में बढ़ेगा स्टूडेंट्स का इंट्रेस्ट

नई दिल्ली. केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने मंगलवार को 10वीं व 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं का कार्यक्रम घोषित कर दिया। वैकल्पिक आधार पर होने वाली दसवीं की परीक्षाएं 1 मार्च से 26 मार्च और 12वीं की परीक्षाएं 1 मार्च से 13 अप्रैल तक चलेंगी। देशभर में सभी केन्द्रों पर परीक्षाएं प्रात: 10.30 बजे शुरू होंगी।

बारहवीं की परीक्षा में इस बार करीब 7 लाख 55 हजार परीक्षार्थी बैठेंगे, जो बीते साल के मुकाबले करीब 15 हजार कम हैं। बीते साल यह संख्या 7 लाख 70 हजार थी। वहीं दसवीं में इस बार 10 वीं बोर्ड की वैकल्पिक परीक्षा देने वाले छात्रों की संख्या 4 लाख 90 हजार है। स्कूली स्तर पर होने वाली दसवीं की समेटिव-2 परीक्षा के लिए कार्यक्रम बाद में घोषित किया जाएगा। बोर्ड की प्रवक्ता रमा शर्मा ने बताया कि परीक्षा कार्यक्रम की जानकारी के लिए बोर्ड की वेबसाइट सीबीएसई डॉट निक डॉट

फेल रहे प्रशासनिक इंतजाम, बचाई जा सकती थीं जानें+++हादसा होते ही स्कूलों का समय बदला

सोमवार सुबह साढ़े नौ बजे अर्जुन पब्लिक स्कूल जा रही २९ बच्चों से भरी टाटा मैजिक गाड़ी साहा-शाहाबाद रोड पर सामने से आ रहे कारगो ट्रक से भिड़ गई। ट्रक कोहरे में एक गाड़ी को ओवरटेक करने का प्रयास कर रहा था। टक्कर से मैजिक उछलकर सड़क से सटे दस फुट गहरे गड्ढे में जा गिरी। इस हादसे में 11 बच्चों व मैजिक चालक की मौत हो गई जबकि 18 बच्चे घायल हो गए।

मृतकों में दस लड़के : मरने वालों स्कूली बच्चों में दस लड़के व एक लड़की है। सभी नर्सरी से चौथी कक्षा तक पढऩे वाले बच्चे थे।

ट्रक चालक भागा : हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक को वहीं छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने उस पर केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\
हादसा होते ही स्कूलों का समय बदला 

घटना से सबक लेते हुए प्रशासन ने अब स्कूल खुलने का समय सुबह दस बजे निर्धारित कर दिया है। इससे पहले सर्दियों में स्कूल सुबह साढ़े नौ बजे खोले जा रहे हैं। धुंध का असर सुबह देर तक रहने के कारण स्कूलों को खोलने का समय बदलने का निर्णय लिया गया है। 

और बढ़ी ठण्ड, सुबह दस बजे से पहले नहीं खुलेंगे स्कूल+++14 दिन में 14 लाख ‘आकाश’ बुक

जयपुर में आज से स्कूल 10 बजे से पहले नहीं खुलेंगे, अन्य शहरों में फैसला कलेक्टरों पर छोड़ा, शीतलहर के कारण शिक्षा विभाग का निर्णय

प्रदेश के विभिन्न अंचलों से.दो दिन बाद सोमवार को प्रदेश में बारिश का दौर थमा, लेकिन शीतलहर की स्थिति बन गई। एक ही दिन में पारा छह डिग्री तक गिर गया। कई शहरों में दोपहर तक कोहरा छाया रहा। कड़ाके की ठंड को देखते हुए जयपुर में कलेक्टर नवीन महाजन ने सुबह 10 बजे से पहले स्कूल नहीं खोलने के आदेश दिए हैं।

प्रदेश के अन्य शहरों के स्कूलों में छुट्टियां घोषित करने या समय में बदलाव के लिए माध्यमिक व प्रारंभिक शिक्षा आयुक्त ने कलेक्टरों को अधिकृत किया है।

पर्वतीय इलाकों में सबसे कम तापमान माइनस 2 डिग्री सेल्सियस माउंट आबू और मैदानी इलाकों में फतेहपुर का 0.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। माउंट आबू में पौधों की पत्तियों और नक्की झील में नावों की सीट पर बर्फ जम गई।

जयपुर के तापमान में बीती रात गिरावट दर्ज की गई। यहां का न्यूनतम तापमान करीब पांच डिग्री गिरकर 7.9 डिग्री सेल्सियस रहा। पाली, जालौर, सिरोही में कड़ाके की सर्दी रही। जोधपुर में सर्दी ने जोर पकड़ा और पारा करीब 6 डिग्री लुढ़ककर 5.4 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा।

उदयपुर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर, बीकानेर, सीकर, चूरू व अलवर में कोहरे के कारण सर्दी के तेवर तीखे रहे। कोटा में न्यूनतम तापमान 13.9 डिग्री सेल्सियस रहा, लेकिन ठंडी हवाएं चलने के कारण सर्दी का असर कम नहीं हुआ। यहां बादलों की आंख मिचौनी जारी रही।


दो पारी के स्कूल भी 10 बजे खुलेंगे

जयपुर में मंगलवार से पहली कक्षा से लेकर 12वीं तक के स्कूल सुबह 10 बजे खुलेंगे। इनमें दो पारी वाले स्कूल भी शामिल हैं। इन स्कूल प्रबंधकों को समय का सामंजस्य बैठाने को कहा गया है।

हालांकि इसमें उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। आदेश के अनुसार नर्सरी या प्री प्राइमरी की कक्षाएं सुबह 10:30 बजे के बाद ही लग पाएंगी। सीबीएसई स्कूलों के संचालकों को भी इस आदेश का पालन करने को कहा गया है

\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\

नई दिल्‍ली. दुनिया के सबसे सस्‍ते टैबलेट ‘आकाश’ ने बुकिंग के सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। महज दो हफ्ते में 14 लाख टैबलेट बुक हो चुके हैं। 2500 रुपये प्रति

Panel for 29,000 more medical seats+++ इन बैंकों से ले सकते हैं एजुकेशनल लोन

NEW DELHI: The standing committee on health for the 12th five year Plan has proposed adding 18,000 additional undergraduate medical seats, and nearly 11,000 post-graduate seats between 2012 and 2017.

In its report to the Union health ministry, exclusively available with TOI, the panel has recommended for the increase of undergraduatemedical seats from 41,569 to 66,000 and PG seats from 20,868 to 31,000.

It has proposed setting up of 30 new medical colleges with public financing in states that need them the most. It has recommended setting up of 132 Auxiliary Nursing Midwifery and 137 General Nursing Midwifery schools through public financing with a focus on under-serviced areas and starting paramedical education courses in 149 government medical colleges and paramedical institutions.

India produces 30,000 doctors, 18,000 specialists, 30,000 AYUSH doctors, 54,000 nurses, 15,000 ANMs and 36,000 pharmacists annually. "Yet, geographic

शिक्षकों का धरना नौ को+++सरकार निकाले शिक्षकों की भर्ती+++युवाओं के लिए 10 हजार नौकरियां



\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\
हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ अपनी विभिन्न मागों को लेकर नौ जनवरी को लघु सचिवालय के समक्ष धरना देंगे। यह जानकारी संघ के जिला प्रधान फूल सिंह लुहानी ने दी। उन्होंने बताया कि अध्यापकों को तीन माह से वेतन नहीं मिल रहा है। इसके अलावा जेबीटी एवं सीएंडवी अध्यापकों को स्थायी नियुक्ति, एसीपी का जिला स्तर पर हल, जीआईएम के खाता संख्या जारी करना, चिकित्सा बिल, मृत अध्यापकों के दाह संस्कार राशि, एक्सग्रेशिया की राशि जारी करना हमारी प्रमुख मागे है। यूनियन के प्रेस सचिव महेद्र बोस पंकज ने बताया कि धरने की तैयारी के लिए जिला कार्यकारिणी की बैठक पाच जनवरी को जाट धर्मशाला में आयोजित की जाएगी।
-\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\

सरकार निकाले शिक्षकों की भर्ती



पात्र अध्यापक संघ की जिला कार्यकारिणी की बैठक

शिक्षकों के ट्रांस्फर रोक +++हरियाणा के दस हजार स्कूल मास्टर लेक्चरर बनाने जा रह है। +++2012 को युवा वर्ष के तौर पर मनाने का निर्णय

मुख्यमंत्री कार्यालय ने भी शिक्षकों के ट्रांस्फर रोक दिए हैं। वजह फरवरी व मार्च में होने वाली वार्षिक परीक्षाओं के मद्देनजर स्कूली बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होने से रोकना है। इन दिनों ट्रांस्फर के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय पहुंचने वाले आवेदनों को लंबित रखा जा रहा या हाथ के हाथ वापस लौटाया जा रहा है। मंत्री स्तर पर तबादले बीते जून में ही बंद हो चुके हैं। \\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\

अवकाश के बावजूद खुले रहे सरकारी स्कूल+++243 प्राथमिक शिक्षकों को स्थायीकरण का तोहफा+++नहीं करेंगे कोई गैर शिक्षण कार्य


शिक्षा विभाग द्वारा 31 दिसम्बर को गुरु गोबिंद सिंह जयंती पर अवकाश की घोषणा के बावजूद अनेक सरकारी स्कूल खुले रहे। हालांकि अभिभावक व राजकीय प्राथमिक संगठन स्कूलों में जनवरी माह के दौरान कड़ाके की ठंड को देखते हुए अवकाश घोषित किए जाने की मांग उठा रहे हैं। हुआ यूं कि हरियाणा स्कूली शिक्षा निदेशालय ने 5 जनवरी के अवकाश को 31 दिसम्बर के गुरु गोबिंद सिंह जयंती पर रखे जाने के आदेश जारी कर दिए। मगर शिक्षा विभाग के अधिकारियों में सामंजस्य की कमी के कारण यह सूचना सभी स्कूलों में नहीं पहुंच पाई। हालांकि विभागीय अधिकारियों का दावा है कि प्रत्येक स्कूल को शनिवार को अवकाश घोषित करने की सख्त हिदायतें जारी कर दी गई थी। मगर इसके बावजूद कई स्कूल खुले रहे। शहर के 3 नम्बर सरकारी स्कूल में ठिठुरती ठंड में बच्चे स्कूल पहुंचे। लगातार बढ़ रही ठंड और ठिठुरन बढ़ने के कारण राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान जंगबीर कासनिया ने शिक्षा निदेशालय से प्राइमरी स्तर तक के बच्चों की आगामी दस दिनों तक अवकाश घोषित करने की मांग की है। उन्होंने निदेशालय से मांग उठाई है कि जिला प्रशासन स्कूलों में छोटे बच्चों की मजबूरी को ध्यान में रखते हुए अवकाश घोषित करवाए। इस बारे में भिवानी खंड के कार्यवाहक खंड शिक्षा अधिकारी रमेश बूरा का कहना है कि सभी एबीआरसी व प्रशिक्षण कैंप में भाग लेने पहुंचे अध्यापकों को शनिवार को अवकाश संबंधी आदेशों से अवगत करवाया गया था। इसके अलावा सभी स्कूलों में अवकाश की सूचना निश्चित तौर पर भेजी गई थी, मगर इसके बावजूद भी कोई स्कूल खुला रहा तो यह समन्वयक के अभाव के कारण ही हुआ है।
अवकाश के बावजूद लगे स्कूल
तोशाम, संवाद सहयोगी : शनिवार को प्रदेश द्वारा सरकारी अवकाश घोषित किए जाने के बावजूद तोशाम व कुरू क्षेत्र में अधिकतर निजी विद्यालय संचालकों ने सरकारी आदेशों को ठेंगा दिखाते हुए आम दिनों की तरह कक्षाएं लगाई। गौरतलब होगा कि शनिवार को प्रदेश सरकार ने गुरु गोबिंद सिंह जयंती के उपलक्ष्य में सरकारी अवकाश घोषित किया हुआ है। सरकार के आदेशानुसार सभी सरकारी संस्थाओं में तो अवकाश रहा लेकिन निजी विद्यालय संचालकों पर आदेशों का कोई असर नहीं दिखा और कड़ाके की ठड के बावजूद निजी विद्यालयों आम दिनों की तरह ही कक्षाएं लगी। जिसका खामियाजा विशेष रूप से नौनिहालों को भुगतना पड़ा।
\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\

243 प्राथमिक शिक्षकों को स्थायीकरण का तोहफा


जींद, जासंकें : जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा 243 प्राथमिक शिक्षकों की दूसरी स्थायीकरण सूची जारी कर दी गई है। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला प्रधान राजेश सिंगरोहा ने बताया कि 21 वर्षो से बंद पड़ी स्थायीकरण सूची को राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के कारण जिले के प्राथमिक शिक्षकों को यह लाभ मिल पाया है। संघ ने विगत कई माह पहले एसीपी मामले, वरिष्ठता सूची, स्थायीकरण आदि मुद्दे लेकर क्रमिक अनशन की शुरूआत की। इसके कारण यह काम हुआ। इस की जानकारी देते हुए जिला प्रेस सचिव सुनील आर्य ने बताया कि संघ हमेशा प्राथमिक शिक्षकों की लड़ाई लड़ता रहा और आगे जारी रखेगा। संघ के प्रयास से आज प्रदेश के जिला परिषद तहत नियुक्त 6588 अध्यापकों की

Air Force Common Aptitude Test


Exam: Air Force Common Aptitude Test(AFCAT)-01/2012.
For: Joining (a) Flying Branch (b) Technical Branch and (c) Ground Duty Branch of the Indian Air Force.
Eligibility: Eligible Graduate and Post Graduate, male and female Indian citizens. Refer www.careerairforce.nic.in or Employment News dated December 10, 2011 for further details.
The AFCAT Question Paper of two hours duration will have 100 questions. All questions will be of three marks each. For every correct answer the candidate will get three marks and for every wrong answer one mark will be deducted under negative marking. Each Question Paper will have questions from (a) General Awareness History, Sports, Geography, Environment, Civics, Basic Science, Defence, Art, Culture, Current Affairs, Politics etc (b) Verbal Ability in English Comprehension, Error Detection, Sentence Completion, Synonyms, Antonyms and Testing of Vocabulary(c) Numerical Ability Decimal Fraction, Simplification, Average, Profit loss, Percentage, Ratio Proportion and Simple interest (d) Reasoning and Military Aptitude Test Verbal Skills and Spatial Ability. Sample questions with answers are available by logging onto www.care

स्कूलों की मान्यता के लिए दोबारा नहीं देना होगा आवेदन+++मदवि फिजिकल एजुकेशन विभागाध्यक्ष हाईकोर्ट में तलब++जेबीटी की चाह में लुटे 30 लाख+

 प्राइवेट स्कूल संघ हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष कुलभूषण शर्मा की अध्यक्षता में जिला कैथल, पानीपत, रोहतक, सोनीपत व अम्बाला के लगभग 15 सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल आज शिक्षा विभाग हरियाणा की वित्तायुक्त सुरीना राजन से उनके कार्यालय चंडीगढ़ में मिला।
उक्त जानकारी देते हुए प्राइवेट स्कूल वैल्फेयर ऐसोसिएशन कैथल के प्रधान कुलदीप ङ्क्षसह पूनिया ने बताया कि प्राइवेट स्कूलों के संचालकों ने स्कूलों में आ रही दिक्कतों को लेकर फार्म एक, चार, छह व सात के विषय में अपनी समस्याएं रखीं। उन्होंने बताया कि फार्म एक जो दोबारा मान्यता के लिए आवेदन पत्र है, इस पर प्राइवेट स्कूल संचालकों ने अपनी आपत्ति दर्ज करवाई तथा कहा कि जो स्कूल पहले से ही मान्यता प्राप्त हैं, उन्हें दोबारा आवेदन करने की क्या जरूरत है। जिस पर गौर करते हुए सुरीना राजन ने कहा कि पहले से ही मान्यता प्राप्त स्कूलों को उक्त आवेदन करने की कोई जरूरत नहीं है।
उन्होंने कहा कि फार्म चार, छह व सात को आन लाइन भरने में स्कूल संचालकों को जो दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, उनकी लिस्ट बनाकर वह एक सप्ताह के भीतर वित्तायुक्त को अवगत करवाएं। जिसके बाद इन फार्मों को भरने के लिए शीत कालीन छुट्टियों के पश्चात जिला अनुसार ट्रेनिंग कैंप लगाए जाएंगे, जिसमें उक्त फार्म भरने बारे विस्तार से जानकारी प्रदान की जाएगी। पूनिया ने बताया कि वित्तायुक्त ने यह माना कि शिक्षा का अधिकार कानून पूर्ण रूप से

प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश अधिसूचित-हरियाणा सरकार ने वर्ष 2012 के दौरान अपने कार्यालयों के सार्वजनिक अवकाशों की सूची

चंडीगढ़, 30 दिसंबर (हप्र)। हरियाणा सरकार ने वर्ष 2012 के दौरान अपने कार्यालयों के सार्वजनिक अवकाशों की सूची अधिसूचित की है विभिन्न प्रतिष्ठिïत विभूतियों के जन्मदिवसों, पुण्यतिथियों व त्योहारों को सावर्जनिक अवकाश घोषित किया गया है। इनमें 26 जनवरी-गणतंत्र दिवस, 7 फरवरी-गुरु रविदास जयंती, 16 फरवरी- महॢष दयानंद सरस्वती जयंती, 20 फरवरी-महाशिवरात्रि, 8 मार्च-होली, 23 मार्च-सरदार भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव का शहीदी दिवस तथा 5 अप्रैल को महावीर जयंती का अवकाश शामिल है।
इसी तरह से 13 अप्रैल-वैसाखी, 23 अप्रैल-भगवान परशुराम जयंती, 24 मई-महाराणा प्रताप जयंती, 4 जून-संत कबीर जयंती, 10 अगस्त-जन्माष्टïमी, 15 अगस्त-स्वतंत्रता दिवस, 2-अक्तूबर- महात्मा गांधी जयंती, 16 अक्तूबर-महाराजा अग्रसेन जयंती, 24 अक्तूबर-दशहरा, 29 अक्तूबर-महॢष वाल्मीकि जयंती, 1 नवंबर-हरियाणा दिवस, 13 नवंबर-दीवाली, 14 नवंबर-विश्वकर्मा दिवस, 28 नवंबर-गुरु नानक जयंती, 25 दिसंबर क्रिसमस दिवस तथा 26 दिसंबर को शहीद उद्यम सिंह जन्मदिवस पर अवकाश घोषित किया गया है।
इसके अतिरिक्त, जो त्योहार व अवसर सावर्जनिक अवकाश की तिथियों में पड़े हैं उनमें28 जनवरी-सर छोटूराम जयंती व बसंत पंचमी, 1 अप्रैल-रामनवमी, 14 अप्रैल-डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती, 22 जुलाई-तीज तथा 23 सितंबर-हरियाणा वीर शहीदी दिवस, 27 अक्तूबर ईद-उल-जुहा (बकर ईद) शामिल हैं।
इसके अतिरिक्त कर्मचारियों को जिन वैकल्पिक अवकाशों में से कोई दो अवकाश लेने की अनुमति होगी, उनमें ईद-ए-मिलाद/मिलाद-उल-नबी 5 फरवरी, गुड-फ्राइडे 6 अप्रैल, बुद्ध पूर्णिमा 6 मई, गुरु अर्जुन देव शहीदी दिवस 25 मई, शहीद उधम सिंह शहीदी दिवस 31 जुलाई, रक्षाबंधन 2 अगस्त, करवाचौथ 2 नवंबर, गोवर्धन पूजा 14 नवंबर, गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस-24 नवंबर तथा मुहर्रम 25 नवंबर शामिल हैं। हरियाणा की मुख्य सचिव उर्वशी गुलाटी द्वारा जारी इस आशय की अधिसूचना अनुसार सभी शनिवारों व रविवारों को भी सरकारी कार्यालयों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा।

हरियाणा में शिक्षक भर्ती बोर्ड गठन की प्रक्रिया शुरू

चंडीगढ़, 30 दिसंबर (हप्र)। हरियाणा सरकार ने हरियाणा स्कूल टीचर सैलेक्शन बोर्ड के अध्यक्ष और सदस्यों के चयन के लिए एक कालेजियम का गठन किया है। इस कालेजियम में हरियाणा की मुख्य सचिव उर्वशी गुलाटी, स्कूल शिक्षा विभाग की वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव सुरीना राजन तथा कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति लेफ्टिनेंट जरनल (सेवानिवृत्त) डॉ. डीडीएस संधू शामिल हैं।
माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक वियजेंद्र कुमार ने शुक्रवार को यहां बताया कि कालेजियम मुख्यमंत्री को अध्यक्ष और अन्य सदस्यों के नामों की सिफारिश करने की अपनी प्रक्रिया स्वयं प्रस्तुत करेगा। मुख्यमंत्री सरकार द्वारा नियुक्ति करने के उद्देश्य से अंतिम चयन करेंगे। उन्होंने कहा कि यह कालेजियम एक पखवाड़े के भीतर अपनी सिफारिश सरकार को प्रस्तुत करेगा। उन्होंने कहा कि स्कूलों में भारी संख्या में रिक्तियों को भरने के दृष्टिïगत सरकार ने 10 जुलाई, 2011 को एक अध्यादेश के माध्यम से हरियाणा स्कूल टीचर चयन बोर्ड अधिसूचित किया है।
इस विधान द्वारा स्कूल टीचर सैलेक्शन बोर्ड बनाने के लिए 31 अक्तूबर, 2011 को एक औपचारिक बिल पारित किया गया था। बच्चों के लिए निशुल्क और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार-2009 लागू करने के लिए स्कूलों में अध्यापकों की भर्ती की प्रक्रिया के लिए तात्कालिक भावना को रेखांकित किया है।
इस अधिनियम की धारा 3(1) के तहत 6 से 14 वर्ष की आयु के प्रत्येक बच्चे का अपने पड़ोस के स्कूल में प्रारम्भिक शिक्षा पूरी करने तक निशुल्क और अनिवार्य शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार होगा। इतना ही नहीं, राज्य सरकार को प्राइमरी स्तर पर निर्धारित अध्यापक शिशु अनुपात 1:30 और अपर प्राइमरी स्तर पर 1:35 बनाए खना आवश्यक है। जहां पर 100 से अधिक बच्चों का दाखिला है एक पूर्णकालिक मुख्य अध्यापक और कला शिक्षा, स्वास्थ्य और शारीरिक शिक्षा व कार्य शिक्षा के लिए पार्टटाइम इंस्ट्रक्टर भी उपलब्ध करवाना है। अधिनियम की धारा 26 के तहत सरकार ने सुनिश्चित करना है कि स्कूलों में रिक्तियां कुल पदों का 10 प्रतिशत से अधिक न हो।

HARYANA STAFF SELECTION COMMISSION C O R R I G E N D U M Programmer/AGM Programming

HARYANA STAFF SELECTION COMMISSION
BAYS NO. 67-70, SECTOR-2, PANCHKULA-134151
(Website: www.hssc.gov.in)
C O R R I G E N D U M
Reference this Commission Advt. No. 2/2011, dated 7.12.2011 which published in The Tribune (Chandigarh & Delhi), Indian Express (Delhi), Dainik Bhaskar, Aaj Smaj, Amar Ujala.
In the said advertisement against category No. 8, two posts of Programmer/AGM Programming “Essential Qualification” may be read as under:-
i) 1st Class B.E./ B.Tech. in computer science / MCA having one year experience in the relevant field.
ii) Hindi/ Sanskrit upto Matric Standard.
Instead of:
i) 1st Class B.E./ B.Tech. in computer science having one year experience in the relevant field.
ii) Hindi/ Sanskrit upto Matric Standard.
Place: Panchkula Secretary,
Dated: 30.12.2011 Haryana Staff Selection Commission,
Panchkula
Note: The above corrigendum is also available on the website Haryana.gov.in
http://hssc.gov.in/pdf/Corri301211.pdf

गुरुजी छुट्टी में भी सर्विस टीचर ट्रेनिंग ले संवारेगे बच्चों का भविष्य

जहा शीतकालीन अवकाश के दौरान स्कूली बच्चे रजाई में दुबके रहेगे, वहीं कुछेक गुरुजी उनके के भविष्य संवारने की ट्रेनिंग लेंगे। शिक्षा विभाग ने सात से 16 जनवरी के दरम्यान भी सर्विस टीचर ट्रेनिंग चालू रखने का फैसला किया है। इसके लिए प्रात के सभी डीपीसी को सूचना भेजी गई है।
राज्य परियोजना निदेशक की तरफ से जिला परियोजना अधिकारी को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि शिक्षकों को दी जाने वाली सात दिवसीय सर्विस टीचर ट्रेनिंग शीतकालीन छुट्टी के दौरान भी खुली रहेगी। ट्रेनिंग के दौरान अनुपस्थित पाए गए शिक्षकों पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी शिक्षकों के लिए राहत भरी खबर यह है कि इसके एवज में कभी भी वित्तीय वर्ष के अंदर अवकाश ले सकते है।
सरकारी कैलेंडर के अनुसार सात से 16 जनवरी तक शीतकालीन छुट्टी घोषित की गई है। जाहिर सी बात है कि इसका मजा प्रशिक्षण शिविर में भाग ले रहे शिक्षक अपने बाकी साथियों के साथ नहीं ले पाएंगे। जहा कड़ाके की ठड से आम लोग व बाकी शिक्षक अपने घर में दुबके रहेगे वहीं कुछेक शिक्षक शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के प्रयास में जुटे रहेगे। गौरतलब है कि सतत व्यापक मूल्याकन व बच्चों के सर्वागीण विकास से जुड़ी हुई जानकारियो को देने के लिए जिला के तमाम प्राइमरी शिक्षकों को खंड स्तर पर व अपर प्राइमरी शिक्षकों सब डिविजन स्तर पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रत्येक प्रशिक्षण शिविर 60 शिक्षक भाग ले रहे है। यह प्रशिक्षण शिविर न्यू हौराइजन कंपनी की तरफ से दी जा रही है।
एसएसए के डीपीसी डा. मधु मित्तल बताती है कि प्रशिक्षण में शामिल शिक्षक एक माह के अंदर कम्पलसेट्ररी लीव ले सकते है। उनका कहना है कि प्रशिक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए शिक्षक पर कार्रवाई की जाएगी।

आंकड़ों में उलझा विद्यार्थियों का भविष्य 25 बच्चों से कम छात्रों वाले स्कूलों को बंद

पिहोवा,25 बच्चों से कम छात्रों वाले स्कूलों को बंद करने का शिक्षा विभाग का फरमान किसी के गले नहीं उतर रहा है। कस्बे के केवल दो स्कूलों को छात्र संख्या कम होने के कारण एक किलोमीटर के दायरे में पड़ने वाले दूसरे स्कूलों में मर्ज किया गया है। हालाकि विभागीय तौर पर बंद किए गए स्कूलों को ऐसा कोई पत्र अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है। इसके बावजूद कस्बे में कई प्राइमरी स्कूल ऐसे हैं जहा छात्र संख्या अपेक्षा से कम हैं। सवाल उठता है कि उन स्कूलों की ओर ध्यान क्यों नहीं दिया गया? क्या विभाग का सर्वे केवल कागजों में हुआ? अथवा विभाग जानबूझ कर गलती कर रहा है।
बता दें कि विभाग ने प्रदेश के उन सभी प्राइमरी स्कूलों को बंद करने की योजना बनाई थी जहा छात्र संख्या 25 से कम है। बाकायदा जिला मुख्यालय की ओर से खंड स्तर पर अधिकारियों को ऐसे स्कूलों की लिस्ट बनाकर भेजने के आदेश दिए थे। कस्बे में लगभग 17 ऐसे स्कूलों की पहचान कर विभाग को रिपोर्ट भेजी गई थी। जिनमें जुलमत, टयूकर, भाना प्लाट, चंड़ीगढ फार्म, सैनी फार्म, डेरा चंदनपुरा, डेरा संतोख सिंह, मागना प्लाट, सिंहपुरा, टकोरन, बचकी, सूरजगढ, कूपिया प्लाट, डेरा भगतपुरा, पटेल नगर, नानकपुरा, शेरगढ आदि प्राइमरी स्कूल शामिल थे
दैनिक जागरण ने लगभग चार माह पूर्व इस समाचार को 'तो बंद हो सकते हैं 70 प्राइमरी स्कूल' नामक शीर्षक से प्रकाशित किया था। लेकिन अधिकतर ऐसे स्कूलों को छोड़ दिया गया है जहा छात्र संख्या न के बराबर है और दूसरे बड़े स्कूल भी उन स्कूलों के एक किमी के दायरे में पड़ते है।
दो स्कूलों में छात्र संख्या पाच से भी कम
विभाग द्वारा मर्ज किए गए स्कूलों में सैनी फार्म व पटेल नगर शामिल है। लेकिन एक एकड़ में बने डेरा चंदनपुरा स्कूल में सिर्फ पाच बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं जबकि साथ लगते टकोरन प्राइमरी स्कूल में भी केवल पाच बच्चे पंजीकृत हैं। ऐसे में प्रश्न उठता है कि विभाग ने इन दो स्कूलों को मर्ज क्यों नहीं किया। डेरा चंदनपुरा स्कूल में एक अध्यापक कार्यरत हैं तथा एक अध्यापिका पंचायत की ओर से स्कूल में बच्चे पढ़ाने के लिए लगाई गई है जिसे सरकारी अध्यापक अपनी जेब से मेहनताना देते हैं। इसकी वजह बताते हुए अध्यापक प्रवीण शर्मा ने बताया कि स्कूल के शिक्षण संबंधित कार्य के अलावा अन्य कार्यो के लिए उन्हे अक्सर स्कूल से बाहर बैंक आदि जाना पड़ता है ऐसे में स्कूल तो बंद नहीं किया जा सकता इसलिए वैकल्पिक अध्यापिका की व्यवस्था करनी पड़ रही है। वहीं शिक्षा विभाग की कारगुजारी देखिये कि टकोरन स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे मात्र पाच बच्चों पर दो अध्यापक लगाए गए हैं। चंदनपुरा स्कूल के एकमात्र शिक्षक कुरूक्षेत्र से व टकोरन स्कूल के दोनों शिक्षक हिसार से हैं ऐसे में शिक्षा विभाग बच्चों के साथ-साथ शिक्षकों से भी बेइसाफी कर रहा है।
63 बच्चों पर एक अध्यापक
छैलों स्कूल में कार्यरत अध्यापक किरणपाल ने बताया कि उनके स्कूल में तिरसठ बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इन्हे संभालने का काम अकेले उनके जिम्मे है। विभाग ने अगस्त माह में टकोरन स्कूल के अध्यापक रजत नरूला को छैलों स्कूल में डेपुटेशन पर भेज कर उनका बोझ कुछ कम कर दिया था लेकिन दिसंबर माह में उस अध्यापक का डेपुटेशन रद कर वापिस टकोरन भेज दिया। ऐसे में पाच कक्षाओं के तिरसठ बच्चों को वे अकेले पढ़ा रहे हैं।

See Also

Education News Haryana topic wise detail.